Sunday, October 13, 2024

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की रची गई साजिश? LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन, मचा हड़कंप

Kanpur News: कानपुर में एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। कालिंदी ट्रेन को धमाके से उड़ने की साजिश रची जा रही थी। कानपुर जिले में रविवार रात को ट्रैक पर रसोई गैस सिलेंडर और बोतल से बनाया गया पेट्रोल पंप रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतरने की कोशिश की गई। गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया। वही इस घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है और एनआईए जांच में जुट गई है।

क्या इस मामले के पीछे आतंकी साजिश?

इस मामले को लेकर रेलवे का कहना है कि मौके के हालातो को देखकर लगता है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश रची गई थी। जिससे यह मामला ट्रेन को केवल पटरी से उतरने तक ही सीमित नहीं था बल्कि ऐसा करने वालों के नापाक इरादे ट्रेन में धमाका करने जैसा था। मामले में किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने के शक के चलते एनआईए भी इसकी जांच में जुट गई है। मामले में एनआईए सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला सामान्य नहीं लग रहा है। रेलवे का कहना है कि मामले में उत्तर प्रदेश जीआरपी और एसटीएफ जांच कर रही है लेकिन मामला बेहद गंभीर होने के चलते इसमें आरपीएफ अपने स्तर पर जांच करेगी।

प्रयागराज से भिवानी जा रही थी कालिंदी एक्सप्रेस

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जिस तरह से रविवार रात 8:20 पर प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले रेलवे ट्रैक पर रसोई गैस सिलेंडर रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि इस साजिश के तहत किया गया था जिसको पटरी से उतारने के साथ इसमें धमाका करने की साजिश थी। गनीमत यह रही कि ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे बड़ा हादसा होते- होते टल गया।

Read More-T20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं ये 2 बल्लेबाज! बल्लेबाजी देख कांपते है गेंदबाज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles