प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश की जनता को बहुत सारी सौगातें दी हैं. जिसका फायदा भी आम जनता खूब उठा रही है. और पीएम मोदी के इन जलवों का मुरीद सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया है. और अब पीएम मोदी ने रामेश्वरम और धनुषकोड़ी के बीच रेल लाइन की आधारशिला भी रख दी है. और भारतीय रेलवे भी रामेश्वरम को भारत से जोड़ने वाला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्टिकल ब्रिज 104 साल साल पुराने मौजूदा पंबन ब्रिज की जगह पर बनकर तैयार होगा.
वर्टिकल ब्रिज नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि इस ब्रिज को इंजीनियर की टीम ने इस तरह डिजाइन किया है. कि उसका एक हिस्सा बीच से लिफ्ट की तरह ऊपर उठ जाए और जहाजों को आने-जाने के लिए रास्ता दे सके. इसके लिए ब्रिज में वर्टिकल स्पैन भी लगा होगा. और जब जहाज पुल के पास से गुजर जाएंगे तो ये अपने हिस्से पर आ जाएगा. फिर वहां से ट्रेनें गुजर पाएंगी. हालांकि इस ब्रिज को बनाने में लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ब्रिज को मौजूदा ब्रिज से करीबन 3 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा जिससे ब्रिज पर पानी ना आ सके
रेलवे के मुताबिक ये ब्रिज चार साल में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. और रेलवे की लिंक लाइन भी इन चार सालों में बनकर तैयारी हो जाएगी. यानि चार साल बाद देश को एक ऐसा ब्रिज मिलेगा. जिसे सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग देखने आएंगे. ये भी पढ़ेंः- रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को किया फोन कहा अभिनंदन है, हम आपके साथ हैं