Wednesday, June 7, 2023

सभी पैसेंजर ट्रेनें होली से चलेंगी या 1 अप्रैल से? रेलवे ने किया प्लान तैयार

Must read

- Advertisement -

भारतीय रेलवे ने एक अप्रैल से सभी यात्री ट्रेनों के पटरी पर दौड़ने की सभावनाओं पर विराम लगाते हुए कहा है कि सभी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को दोबारा से शुरू करने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं हुई है। रेलवे ने कहा कि श्रेणीबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। रेलवे ने बताया कि पहले से ही 65% से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं। जबकि जनवरी में 250 से ज्यादा प्लस जोड़े गए, धीरे-धीरे ज्यादा जोड़े जाएंगे। मुंबई में 29 जनवरी से 95 परसेंट लोकल ट्रेनों की सेवाएं बहाल हो गई हैं। हालांकि ट्रेनों की संख्या तो बढ़ रही है मगर आम लोगों को इसमें सफर करने के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें:- SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, KYC अपडेट कराने के लिए ये दस्तावेज रखें तैयार

आपको बता दें कोरोना महामारी का प्रकोप अब काफी कम हो रहा है। स्कूल, कॉलेज और व्यवसाय सहित अन्य गतिविधियां भी सामान्य हो रही हैं। ऐसे में यह अनुमान जा रहे थे कि 1 अप्रैल से सभी यात्री ट्रेन पटरी पर फिर से दौड़ने लगेंगी। इसमें जनरल, शताब्दी और राजधानी सभी प्रकार की ट्रेनें होंगी। यहां तक कि लोग ये तक सोचने लगे थे कि अगले महीने होली के कारण यात्री ट्रेनों की डिमांड में तेजी आएगी। रेल मंत्रालय ने साफ बता दिया है कि अभी सभी ट्रेनें चलाने की कोई तारीख तय नहीं की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सभी ट्रेनें एक अप्रैल 2021 से फिर से चलने लगेंगी।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सभी रेग्यूलर यात्री ट्रेन पर रोक लगा दी गई थी। इस वक्त सिर्फ कोव‍िड स्‍पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं, हालांकि, त्योहारी सीजन में रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया था। इस वक्त 300 से ज्यादा स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर फर्राटे भर रही हैं।

इसे भी पढ़ें:- पूरी क्षमता के साथ 15 फरवरी से खुलेंगे सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article