टेलीकॉम सर्विस में जियो के आने के बाद से ही उथल पुथल मची हुई है। जियो के आने के बाद कुछ कंपनियों ने इस रेस से ही हाथ खींच लिया। तो बाकि बची कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब वोडाफोन एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। जिससे सुनकर जियो के युजर्स भी अब वोडा की तरफ जाते हुए नजर आ सकते है।
दरअसल वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए 4G सर्विस वाला सुपरनेट लेकर आया है। जिसमें कंपनी अपने ग्राहक को 4G SIM में अपग्रेड होने पर 4GB डेटा फ्री में देगी। इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहक सिम को 4G नेटवर्क में अपडेट करेंगे, तो कंपनी उन्हें 4GB डेटा फ्री में देगी। जिसकी मदद से ग्राहक वोडाफोन 4G नेटवर्क ऐक्सेस कर पाएंगे, इंटरनेट चला पाएंगे और वीडियोज देख पाएंगे। इतना ही नहीं अगर ग्राहक के पास VoLTE कॉम्पैटिबल फोन है तो वे VoLTE कॉल्स का भी फायदा उठा पाएंगे, जिसमें स्टैंडर्ड फोन की तुलना में हाई ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन के कई ऑफर्स जो प्रीपेड और पोस्टपेड में दिए जाते है। वो भी उठा पाएंगे और ग्राहक को वोडाफोन ऐप का भी फायदा मिलेगा। साथ ही कई ऐसी सेवाएं जिनका उपयोग आप स्लो नेटवर्क की वजह से नहीं कर पा रहे होंगे, उनका भी उपयोग अब आप 4G नेटवर्क में कर पाएंगे। ये भी पढ़ें:-एयरटेल से लेकर जियो तक;ये हैं सबसे सस्ते मोबाइल प्रीपेड प्लान;जानिए