Uttar Pradesh News: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है, जिस से पहले लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास से लेकर आईजीपी तक सजाए गए फूल चोरी हो गए हैं. लगभग 100 गमलों की चोरी हुई है. अब इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
विपक्ष ने किया सवाल
अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि
“माननीय से निवेदन है कि थोड़ा इनवेस्टमेंट सुरक्षा पर भी करें. मुख्यमंत्री जी के आवास से फूलों के गमले चोरी होने की खबर उच्च सुरक्षा क्षेत्र के लिए शोभनीय नहीं. माननीय से आग्रह है विविध रंगों के फूलों को भी बचाइए और विविधता की सुगंध को भी.”
10 से 12 फरवरी होने वाला है आयोजन
राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच होने वाला है. शासन-प्रशासन इसकी तैयारियों में लगा हुआ है. लखनऊ को पूरी तरीके से दुल्हन बनाया जा रहा है. जगह-जगह रंग बिरंगे फूलों की सजावट हो रही है. फूलों से सजे गमलों पर किसी की नजर पड़ गईं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सुगंधित फूल सजाया जा रहे हैं. फिलहाल लखनऊ में आने वाली व्यवसायियों को शहर स्वच्छ और सुंदर दिखाई दें.
लखनऊ पुलिस और नगर निगम की टीम के लिए इन फूलों और गमलों की सुरक्षा करना एक चुनौती हो गया. सीएम आवास से लेकर आईजीपी तक आ जाएगा, तो फूल के गमले गायब हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस और नगर निगम की टीम गमलों की सुरक्षा में जुट गई है. नगर निगम की टीम ने गमलों की चोरी के मामले में 2 लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ हो रही है.
Read More- साझेदारी में खरीदी गई महिला से नहीं बनाया जा सकता यौन संबंध, यहां जानें ISIS ने कई नियम