फरवरी का महीना शुरू होते ही लवर्स के दिलों में प्यार और ज्यादा उमड़ने लगता है। उनके लिए ये महीना बेहद खास होता है। लवर्स के लिए ये महीना किसी त्योहारी सीजन से कम नहीं होता है। 14 फरवरी को हर वर्ष वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, मगर प्यार के इस त्योहारी सीजन की शुरुआत 7 फरवरी को रोज़ डे (Rose Day 2021) से हो रही है। इस खास दिन पर लवर्स एक दूसरे को गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। गुलाब कई रंग के होते हैं और हर रंग कुछ अलग ही महत्व रखता है और हर गुलाब कि खासियत भी होती है। आपको बताते हैं गुलाब के हर रंग की क्या खासियत होती है।
इसे भी पढ़ें:- Valentine’s Day 2021: करना चाहते हैं प्यार का इजहार, तो भूलकर भी पार्टनर को न दें ये गिफ्ट
लाल गुलाब- लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है और लाल गुलाब भी इसी भावना को दर्शाता है। अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप उन्हें लाल गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं।
पीला गुलाब- पीला गुलाब दोस्ती की नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस रोज डे पर आप अपने दोस्तों को पीला गुलाब दे सकते हैं। यदि आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब देकर एक नई दोस्ती की शुरुआत कर सकते हैं।
पिंक गुलाब- पिंक गुलाब खुशहाली का प्रतीक होता है। अगर आपको किसी व्यक्ति की कोई खूबी पसंद है या आप किसी को धन्यवाद बोलना चाहते हैं तो आप पिंक गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं। आप अपने बेस्ट फ्रेंड या मंगेतर को भी पंक गुलाब दे सकते हैं।
ऑरेंज गुलाब- ऑरेंज गुलाब एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी खास शख्स को दिल की गहराई से पसंद करते हैं तो आप ऑरेंज गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते हैं।
सफेद गुलाब- सफेद रंग का गुलाब पवित्रता और शांति का प्रतीक माना जाता है। किसी को सॉरी बोलना चाहते हैं तो सफेद गुलाब देकर रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप किसी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो सफेद गुलाब दे सकते हैं।
लवेंडर गुलाब- ये गुलाब आकर्षण की फीलिंग का इजहार करता है। ‘लव एट फर्स्ट साइट’ यानी देखते ही किसी से प्यार हो जाने पर ये गुलाब दिया जाता है मगर बता दें ये गुलाब आसानी से मिलता नहीं है।
काला गुलाब- काले रंग का गुलाब भी बहुत कम ही मिलता है। काले रंग का गुलाब दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है। लोग बदले की भावना में ये काले रंग के गुलाब अपने शत्रु को भेजते हैं या दीते हैं।
इसे भी पढ़ें:- pregnancy के दौरान इन ब्यूटी प्रोड्क्ट्स से बना लें दूरी, भ्रूण के लिए हो सकता है खतरनाक