अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने के इच्छूक है तो हम आप इंडिया के ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहें है जहां आप सस्ती और बड़ियां कार मिल सकती है। ये कार खरीदने का बड़ा मार्केट खासकर, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में कार कई गुना सस्ती मिल जाती है। ऐसा ही एक मार्केट दिल्ली में भी है। करोल बाग स्थित इस मार्केट से सिर्फ 60 हजार रुपए में अच्छी कंडीशन वाली कार खरीदी जा सकती है। यहां आपको 5 लाख की कीमत वाली सेकंड हैंड कार 60 हजार में मिल जाएगी।
दिल्ली
सेकंड हैंड कार का मार्केट करोल बाग स्थित जल बोर्ड के पास है। यहां पर मारुति से लेकर महिंद्रा, फोर्ड, हुंडई, वोक्सवैगन समेत कई ब्रांड की कार मौजूद हैं। ध्यान रहे कि कार का मॉडल जितना पुराना होता है कीमत उतनी कम हो जाती है। यहां आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी।
सेकंड हैंड कार की कीमतें
मारुति वैगनआर : 60 हजार रुपए
टाटा नैनो : 60 हजार रुपए
हुंडई सेंट्रो : 60 हजार रुपए
मारुति सुजुकी आल्टो : 1 लाख रुपए
शेवरले बीट : 1.9 लाख रुपए
यदि आप इस मार्केट में कार खरीदने जाने वाले हैं तब इस बात का ध्यान रखें की आपको कार के सभी पार्ट्स की नॉलेज हो। खासकर, कार के इंजन में खराबी हो सकती है। कार के पार्ट्स डुप्लिकेट भी हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी कार एक्सपर्ट या मैकेनिक को जरूर साथ लेकर जाएं।