देश भर में मोटरसाइकल मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प छाई हुई है। होरो की बाइक्स लोगों को खूब भा रही है। जिसमें होरो स्प्लेंडर बाइक को भारतीयों ने खूब पसंद किया है। स्प्लेंडर बाइक्स का यह जलवा जनवरी 2019 में भी बरकरार रहा। आपको बता दें कि जनवरी में देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में स्प्लेंडर नंबर-1 पर है। पल्सर और अपाचे जैसी बाइक्स को स्प्लेंडर ने मात दे दी।
आपको बता दें कि जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में अपाचे 10वें नंबर पर है। जनवरी में 31,735 अपाचे बाइक्स की बिक्री हुई है। जबकि हीरो की यह बाइक इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जनवरी में 45,933 ग्लैमर बाइक्स की बिक्री हुई है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जनवरी में बिक्री के मामले में 8वें नंबर पर रही। और क्लासिक 350 की 46,321 यूनिट की बिक्री हुई है। तो वही अच्छा माइलेज देने वाली बजाज की यह बाइक सातवें नंबर पर है। जनवरी में 46,547 यूनिट बजाज सीटी100 की बिक्री हुई। अब देखना ये होगा कि आगे ये बाइक्स अपने इस पद पर 4 ऐसे ही कामयाब होती है या इसकी जगह कोई और बाइक्स लेती है।