14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए. जिसके बाद देश के कोने-कोने से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग सरकार से की जाने लगी. चारों तरफ लोगों में गुस्सा और नाराजगी साफतौर पर नजर आ रही थी. लेकिन सरकार भी किसी दबाव में आकर पाक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. बल्कि हर एक कदम सोच समझकर उठा रही थी. भारत ने पाक को जवाबी कार्रवाई में आर्थिक रूप से इतना कमजोर कर दिया कि पाक के शेयर बाजार में तहलका मच गया है. बुधवार को पाक में केएसई-100 1135 अंक गिरकर 37,686.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. जबकि कारोबारी सत्र में केएसई 37,330.38 अंक के नीचे गिरता दिखा.
बताते चलें कि मंगलवार को भारत की तरफ से किए गए एयरस्ट्राइक से पाक के कराची का शेयर बाजार का इंडेक्स 1900 अंक गिर गया है. और दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शेयर बाजार के जानकार ये अंदाजा लगा रहे हैं कि केएसई अब और भी ज्यादा नीचे जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें, कि मंगलवार को करीब सुबह 3 बजे भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के करीब तीन ठिकानों को तबाह कर दिया. और 350 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है. ये भी पढ़ेंः- भारत की एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार