स्मार्ट फोन की रेस में आज Vivo कंपनी हर दूसरी कंपनी को टक्कर देती है। जिसके चलते एक और स्मार्ट फोन Vivo का शुक्रवार को लॉन्च किया है। दरअसल कंपनी ने Y91i को भारत में लॉन्च किया है। जो अभी सिर्फ स्मार्टफोन स्टोर पर ही मिल रहा है।
इस फोन में कई खासियत है। जिसमें 6.22-इंच HD+ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बेस 16GB स्टोरेज वेरिएंट भी है। जिसके चलते भारत में इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इसके अलावा इसका दूसरे फोन 32GB स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 8,490 रूपये है।
वही ग्राहकों को दो ऑब्शन देते हुए फोन फ्यूजन कलर में उपलब्ध कराया गया है । इस फोन को फ्यूजन ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी बिल्कुल भी साफ नहीं है कि ये फोन ऑनलाइन कब तक ल जाएगा।
फोन की खासियत
Vivo का ये फोन 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS4.5 पर चलता है। इसके साथ ही इस फोन मं 19:9 रेश्यों के साथ 6.22 इंच HD फुल डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फोन की रैम 2GB के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 (MT6762R) प्रोसेसर मौजूद है। फोन मे 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही LED फ्लैश भी मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।