5 और 10 के नए सिक्के निकालने के बाद अब जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक 20 रुपए का सिक्का जारी करने जा रहा है। दरअसल बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि 20 रुपये का सिक्का 10 रुपये के सिक्के की तरह ही होगा। यहा तक कि सिक्के का आकार और देखने में सिक्का हू-ब-हू 10 रुपये की तरह हो होगा। लेकिन इसका व्यास मिलीमीटर(2.7) होगा। इसमें 10 रुपए के सिक्क की तरह बाहर एक रिंग और अंदर एक डिस्क होगी।
20 रुपए के सिक्के की खासियत ये होगी कि सिक्के के अंदर वाले हिस्से और बाहर बाले हिस्से में अलग अलग रंग होगा। वही बाहरी भाग का रिंक 65% तांबा, 15% जिंक और 20% निकिल से बना होगा। इसी तरह अंदर डिस्क वाले भाग में 75% तांबा, 20% जिंक और 5% निकिल होगा। हालांकि, इसमें 10 रुपए के सिक्के की तरह रिंग पर निशान नहीं होंगे।
आपको बता दें कि आरबीआई ने 10 साल पहले 10 रुपए का सिक्का जारी किया था। जिसके 10 साल बात आरबीआई 20 रुपए का सिक्का जारी कर रही है। सरकार के मुताबिक 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों के प्रोटोटाइप की नई शृंखला भी जारी की जाएगी। यह भी पढ़ें:- होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक!