उद्योग, किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को विश्व शिखर पर पहुंचाने के लिए व देश में रोजगार सृजित करने की दिशा में अहम भूमिका अदा करती है. इसी कड़ी में ऑटोमोबाइल कंपनी ‘टाटा मोटर्स’ ने कछ ऐसी ही भूमिका अदा करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को नई व उर्जावान गति देने के बाबत विश्व पटल पर 16वां स्थान हासिल किया है.
इतना ही नहीं, टाटा मोटर्स ने चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी changan और saic को पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स से पहले इस फेहरिस्त में चीन कंपनियों ने महारत हासिल की हुई थी लेकिन, अब टाटा मोटर्स ने इन दोनों ही उक्त कंपनियों को पछाड़कर विश्व में 16 वां स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है.
वहीं हालिया आंकड़ों के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने विदेश में तकरीबन 10 लाख गाड़ियों बेची है. इन्हीं आकंड़ों को ध्यान में रखते हुए मनोज गूरेजा ने बताया कि विदेश में 10 लाख गाड़ियों को बैकना कंपनी के लिए व इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी काफी अच्छा संकेत है.
इसके साथ ही गत दिनों टाटा मोटर्स की इकाई जैगूआर ने बिट्रेन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहां भी तकरीबन कंपनी की इकाई 10 लाख से अधिक कारें बेचने में कामयाब हुई थी.
मालूम है कि टाटा मोटर्स महज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ देश की अर्थव्यस्था को नई उड़ाने देने में काफी कारगर साबित हो रही है. देश में बड़ी संख्या में युवा इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर पा रहे हैं.