फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। मार्क जकरबर्ग ने ऐलान करते हुए कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स के इस्तीफे की बात बताई है। जो कंपनी को बड़ा झटका है। दरअशल क्रिस कॉक्स कंपनी में उन प्रमुख अधिकारियों में से एक थे जो मार्क जकरबर्ग के भरोसेमंद लोगों में से एक थे।
जकरबर्ग ने ऐलान करते हुए कहा कि कॉक्स ने फेसबुक के न्यूज फीड जैसे प्रमुख प्रोडक्ट पर काम किया था। उन्होंने फेसबुक ऐप की जिम्मेदारी संभाली थी। वही अब वे कंपनी की स्ट्रैटजी देख रहे थे। कॉक्स ने कंपनी 2005 मे ज्वाइन की थी। वे कंपनी के शुरुआती 15 इंजीनियों में से एक थे। हालांकि अभी तक कॉक्स ने इस्तीफा क्यों दिया है। इसकी पूरी तरह जानकारी नहीं मिली है।
कयास फिर भी लगाए जा रहे है कि शायद कंपनी की नीतियों को लेकर जकरबर्ग और कॉक्स के बीच मतभेद हुए हो। जिसकी वजह से अब क्रिस कॉक्स ने कंपनी को छोड़ दिया है। पिछले साल अप्रैल में वॉट्सऐप के सीईओ और को-फाउंडर जान कॉम ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद अगस्त में फेसबुक के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर एलेक्स स्टेमॉस ने कंपनी छोड़ दी। सितंबर में इंस्टाग्राम के को-फाउंडर केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर ने इस्तीफा दिया था। अब क्रिस कॉक्स और क्रिस डेनियल्स भी अलग हो गए हैं।इन शहरों के छात्र नहीं खेल पाएंगे PUBG गेम, बोर्ड परीक्षाओं के चलते लगा बैन