भारतीय स्टेट बैंक अपनी ग्रहकों के लिए नई सुविधा लेकर आया है। एसबीआई बैंक अपने ग्रहकों को 2 लाख का इंश्योरेंस मुफ्त में देने जा रहा है। बता दें कि एसबीआई जल्द ही रुपे क्रेडिट कार्ड पेश करने जा रहा है। रुपे को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बनया है। यह घरेलू तौर पर विकसित एक भुगतान गेटवे प्रणाली है जो UPI, IMPS और BHIM ऐप जैसे कई भुगतान विकल्प उपलब्ध कराती है। साथ ही आपको बता दें कि आप इस कार्ड को कई देशों बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते है इस कार्ड का उपयोग करते हुए आप विदेश से अपने घर पैसे भेज भी सकते है और मांग भी सकते है। ये रुपे कार्ड कार्ड सिंगापुर, भूटान, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में आप इस्तेमाल कर सकते है अन्य देशों में भारतीय द्वारा इसे इस्तेमाल में लाने की बात सरकार कर रही है।
आपको बता दें मौजूदा समय में रुपे ग्लोबल कार्ड्स पांच वैरिएंट्स में जारी किये जाते हैं। जो इस प्रकार है
1.रूपे क्लासिक डेबिट कार्ड
2.रूपे क्लासिक क्रेडिट कार्ड
3.रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड
4.रूपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
5.रूपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड।
जो वीजा या मास्टर डेबिट कार्ड हम आमतौर पर यूज कर रहे है। जिनका पेमेंट सिस्टम विदेशी है और उन्हें फीस चुकानी पड़ती है और विदेशों पर डिपेंड भी रहना पड़ता है उनके लिए रुपे कार्ड वरदान की तरह साबित होगा। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने कार्ड लॉन्च किया गया है। यह दूसरे कार्ड के मुकाबले सस्ता है। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसकी पहल की है।