देश का एक बड़ा सरकारी बैंक आपके लिए अब नई खुशखबरी लाया है और वो बैंक है State Bank of India .एसबीआई(SBI) ने जनधन खाताधारकों को नई सुविधा देने का ऐलान किया है. आपने भी अगर जन धन अकाउंट खुलवाया हुआ है या फिर खुलवाने का सोच रहे है, तो ये न्यूज़ आपके लिए काफी बड़ी और जरूरी हो सकती है. आपकों बता दें कि एसबीआई बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को 2 लाख रुपये तक का फायदा देने वाली है. इस बात की जानकारी बैंक ने ट्वीट के जरिए से दी है. 19 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है.
इसे भी पढ़ेः-भड़की Kangana ने रिहाना को बताया अश्लील सिंगर, तो लता मंगेशकर के लिए कही ऐसी बात
ट्वीट कर एसबीआई ने दी जानकारी
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा. ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होंगे. आपको बता दें इस सरकारी खाते के तहत ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती है. बैंक की ओर से ग्राहकों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है, जिसके तहत आप पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ साथ अगर आप अपना अकाउंट खुलवाना चाह रहे है, तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर दिया हो, गजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी लेटर हो, जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो. इन डॉक्यूमेंट के साथ आपका खाता खुल सकता है.
ये है अकाउंट के फायदे:
1- इस अकाउंट में 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिल सकती है।
2- इस अकाउंट के जरिए आप 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर कर सकते है.
3- हर डिपॉजिट पर इस अकाउंट में ब्याज मिलता है.
4- फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी.
5- जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
6- जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
इसे भी पढ़ेः-9वीं क्लास में Teacher पर दिल हार बैठी थी Kangana Ranaut, काफी तूफानी था पहला Kiss