इस भागती-दौड़ती जिंदगी में हर किसी को पैसे की काफी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपको कुछ पैसे मिल जाए, तो वो काफी मददगार साबित होते हैं. ऐसी ही मदद आपकी रुपे कार्ड कर सकता है. दरअसल, रुपे डेबिट कार्ड धारकों का 2 लाख रुपये का बीमा भी किया जाता है, लेकिन इसके साथ ही कार्ड धारकों का 10 लाख रुपये का बीमा भी किया जाता है. जिसके बारे में आमतौर पर लोग नहीं जानते हैं. ऐसे में अगर कार्ड होल्डर के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उनके परिवार वारों को 10 लाख रुपये मिल जाते हैं.
इन कार्डो में है ये खूबी
मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सीओओ प्रवीणा राय ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में रुपये ग्लोबल कार्ड्स 5 वैरिएंट्स में जारी किए जाते हैं, जिसमें रुपे क्लासिक डेबिट कार्ड, रुपे क्लासिक क्रेडिट कार्ड, रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड शामिल है. इन कार्ड होल्डर्स को 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. साथ ही विदेश में कार्ड का उपयोग करने पर एटीम पर 5 और पीओएस पर 10 प्रतिशत कैशबेक दिया जाता है. अब तक NPCI 64 मिलियन से ज्यादा रुपे ग्लोबल कार्ड जारी कर चुका है.
साल 2014 में पहला रुपे कार्ड जारी किया गया था. देश में NPCI रुपे कार्ड नेटवर्क का प्रबंधन करता है. रुपये कार्ड के जरिए फ्युल, यूटिलिटी बिल के भुगतान, रेस्टोरेंट्स समेत कई चीजों पर काफी कैशबेक मिलता है. ये भी पढ़ें: साधारण परिवार की बेटी बनेगी झारखंड के सीएम की बहू..देशभर में तारीफ