Sunday, June 4, 2023

आरबीआई ने अकाउंट खुलवाने के नियमों में किया बदलाव, जान लें नहीं तो पछताएंगे

Must read

- Advertisement -

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने चालू खाते के कई रूल्स में राहत देने की घोषणा की है। नए नियम 14 दिसंबर यानी आज से ही लागू हो चुके हैं। इन नए रूल्स के अनुसार, 6 अगस्त को रिजर्व बैंक की तरफ से कमर्शियल बैंक्स और पेमेंट बैंक्स के लिए एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में चालू खाते को लेकर कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए थे मगर अब इन रूल्स से कई अकाउंट्स को राहत भी मिल जाएगी।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें:-ये राज्य सरकार दुल्हन को गिफ्ट में देगी सोना, शादी के पहले ऐसे करें अप्लाई

बता दें 6 अगस्त को रिजर्व बैंक की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया था कि आरबीआई ने कई ग्राहकों को करंट अकाउंट खोलने पर रोक लगा दी है। आपको बता दें जिन ग्राहकों ने बैंकिग सिस्टम से कैश क्रेडिट या फिर ओवरड्राफ्ट के रूप में क्रेडिट सुविधा ली है। नए सर्कुलर के अनुसार जिस अकाउंट से ग्राहक लोन ले रहे हैं उसी बैंक में अपना करंट अकाउंट या ओवरड्राफ्ट अकाउंट खुलवाना जरूरी होगा। ये नियम उन ग्राहकों पर लागू होगा जिन्होंने बैंक से 50 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लिया है।

बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने करंट अकाउंट खोलने की शर्तों में छूट देने के साथ-साथ ग्राहकों को अलर्ट भी किया है। आरबीआई ने कहा है कि ये छूट केवल शर्तों के साथ दी जा रही है तो बैंक को भी इसका ध्यान जरूर रखना पड़ेगा। बैंक इस बात के लिए भी आश्वस्त करेंगे कि इसका प्रयोग कुछ तय ट्रांजेक्शन के लिए ही किया जाएगा। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश जारी किया है कि कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट को रेगुलर मॉनिटर की जाये।

इसे भी पढ़ें:- अगले दो दिन तेजी से गिरेगा तापमान, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने दी चेतावनी

- Advertisement -

More articles

Latest article