आज से नए वित्त वर्ष का आगाज हो गया है। जिसके वजह से अब आपके जीवन में काफी बदलाव आ जाएंगे। इन बदलावों से आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ेगा। जिससा असर सीधा अब रोजमर्रा के जीवन में देखने को मिलेगा। जिसके वजह से कई चीजों में ये नए नियम आपके सामने परेशानी बनकर आए है। इसी तरह नए वित्त वर्ष के साथ रेलवे भी नए नियम लेकर आया है। जिससे अब रेलवे में भी यात्रियों के लिए नए नियम जोड़े गए है। आइए आपको रेवले के नए नियम बताते है।
यात्रा में नया नियम
रेलवे ने नए नियम में यात्रियों के लिए एक सुविधा लेकर आया है। रेलवे अब अपने यात्रियों के लिए संयुक्त पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जारी करेगा। इसे आसान भाषा में इस तरह समझे, अगर आप एक ट्रेन में सफर करने के बाद दूसरी ट्रेन में भी सफर कर रहे है। तो आपके लिए एक ही पीएनआर जारी किया जाएगा। इस नए नियम के आने से अगर पहली ट्रेन लेट होने के कारण अगली ट्रेन छूट जाती है तो उन्हें अगली यात्रा का पूरा पैसा रिफंड मिलेगा।
ऐसे मिलेंगे पैसे रिफंड
अगर आपको ट्रेन छूट जाने के बाद रिफंड चाहिए, तो दोनो टिकट में यात्री की जानकारी एक जैसी होनी चाहिए। इसके साथ ही ट्रेन में यात्री का गंतव्य स्टेशन और कनेक्टिंग ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन एक होना चाहिए। काउंटर से लिए टिकट कैंसिल करवाने के लिए अगर कोई काउंटर नहीं है तो आप तीन दिन में टीडीआर फाइल कर सकते हैं। रेलवे ने इसके लिए नया फॉर्म भी जारी किया है। जो कि जल्द ही सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे ये नियम सभी क्लास पर लागू होंगे। ये भी पढ़ें:-1 अप्रैल से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, लागू होंगे 5 नए नियम