देश में आम जनता को आर्थिक मुसीबत से बचाने और मजबूत बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने योजनाओं का क्रियान्वित किया है. इसके बावजूद देश के लोग इन योजनाओं के बार में जागरूक नहीं है.जिसके चलते वे योजनाओं से जुड़ पा रहे है.चलिए आज हम आपकों प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देगें. इन लाभन्वित योजनाओं को जानने के बाद आप अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
भले ही सरकार की ओर खूब दांवे किए जाते हो कि देश में आम लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक हैं. लेकिन असल में आज भी देश में बहुत भारी संख्या में लोग जीवन बीमा जैसी योजनाओं से दूर हैं. साल 9 मई 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 18 से 70 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा का लाभ उठा सकता हैं। इस योजना का पैसा सीधा बैंक खाताधारकों को ट्रांसफर किया जाता है.
खास बात यह है कि इस योजना के लिए सालाना केवल 12 रुपए का प्रीमियम देना होता है। इस योजना के तहत दुर्घटना मृत्यु और पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपए और आंशिक अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है।
अगर सरकारी आंखडों पर नज़र डाले तो फरवरी 2018 तक इस योजना से 13 करोड़ 25 लाख लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अब तक 15.13 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इस योजना से 17 हज़ार 601 परिवारों को सहारा मिला है। जबकि 352.02 करोड़ मूल्य के दावों का निपटान किया गया है। ये भी पढ़ें:एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है