भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्मों के साथ-साथ फैन्स के लिए नए-नए गानों की बौछार भी करते रहते हैं। पवन सिंह कि लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक बार फिर से अपने फैंस को एक नए गाने की सौगात दी है। हाल ही में उनका नया गाना ‘छोटकी ननदी रे’ (Chhotaki Nanadi Re) रिलीज हुआ है। यह गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। पवन सिंह (Pawan Singh Song) का यह भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इसे भी पढ़ें:- दूसरी बार फेरे लेने के लिए तैयार हुई Diya mirza, Wedding date का हुआ खुलासा
हालांकि अभी ‘छोटकी ननदी रे’ (Chhotaki Nanadi Re) गाने को ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया गया है। मगर इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस गाने को वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किया जा सकता है। इस गाने को वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इस गाने को अब तक 26 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
आपको बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) अब तक 70 से अधिक भोजपुरी फिल्मों और 100 से अधिक भोजपुरी एलबम में अभिनय और गायकी कर चुके हैं। अभी तक उन्होंने लगभग भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी एक्ट्रेस-एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। पवन सिंह ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकाला था, जिसका नाम था ‘ओढ़नियां वाली से’। उनका यह गाना काफी हिट रहा था। उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम रिलीज़ किए, मगर 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ सुपरहिट हुआ और इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।
इसे भी देखें:- रेणुका पंवार का गाना DJ Bajwadungi 3 ने मचाया You tube पर तहलका