मुम्बई। फिल्मी दुनिया के कलाकारों के जीवन के प्रत्येक पल पर उनके दीवानों की नजर होती है। सैफ अली खान चैथी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इस दौरान के अनुभवों को साझा किया है। सैफ की पत्नी करीना कपूर इस समय 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। करीना की स्थिति को देखते हुए सैफ अली खान ने पैटरनिटी लीव ली है। वह करीना की देखभाल कर रहे हैं। एक साक्षात्कार के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि पैटरनिटी लीव बहुत जरूरी है। इसका जीवन में महत्व है। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ वक्त बिताना आवश्यक है।सैफ अली खान ने कहा कि कौन काम करना चाहेगा। जब आपके घर में नवजात बच्चा हो। अगर आप अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देखते हैं तो आप गलती कर रहे हैं। आप का दायित्व है जो आप को ही पूरा करना है। मैं अपने काम से समय निकाल सकता हूं और यह एक विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति है। 9 से 5 रुटीन को फॉलो करने के बजाय मैं एक एक्टर की तरह रहता हूं। आपका धर्म और हर चीज के लिए आपका नजरिया आपके करियर पर आधारित है।
यह भी पढ़ेंः–जब अस्पताल में तड़प रहे अमिताभ बच्चन से नहीं मिल पाई थीं रेखा, बेबस होकर बोलीं- मौत मंजूर
ज्ञात हो कि सैफ अली खान को पूर्व पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं। जिनके काम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की है। करीना ने साल 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया था। अब वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। फैमिली को लेकर सैफ अली खान ने कहा कि मैं एक अभिनेता हूं और मुझे यह बहुत पसंद है। मैं अपने परिवार के साथ रहना, दुनिया घूमना, ड्रिंक करना और बच्चों को देखना को पसंद करता हूं। इससे पहले करीना ने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान वह बहुत नर्वस थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। यह समय अपने विश्वास और शारीरिक बदलाव का है। वह पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट फील कर रही हैं।
करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं पहले ज्यादा तैयार और कॉन्फिडेंट हूं। जब मैं पहली बार मां बनने जा रही थी तो बहुत नर्वस और चिढ़चिढ़ी थी। यह मेरा दूसरा बच्चा है। मैं विश्वास से भरी हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत शांत हूं। मैं बिल्कुल भी क्रेजी नहीं हो रही हूं। करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट महिला क्यों काम नहीं कर सकती हैं? मुझे लोगों की यह बात में समझ नहीं आती है। मैंने पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी काम करूंगी। करीना ने आगे बताया कि सक्रिय रहना बच्चे के हेल्थ के लिए बहुत सही है। स्वस्थ महिला ही स्वस्थ बच्चे की मां होगी।
यह भी पढ़ेंः-अपनी इस गलती से शर्मिंदा हो गए थे सैफ अली खान, कैमरे के सामने अमृता सिंह से मांगी थी माफी