प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर विपक्षी पार्टियां आए दिए सवाल खड़े करती है। यहीं नहीं विपक्ष पीएम मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर इतना परेशान रहता है कि वो तंज कसते हुए अटपटे चुटकुले भी कहने से पिछे नहीं रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी की विदेश यात्रा से ज्यादा पैसा देश में निवेश के तौर पर आ चुका है। जिसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है।
राज्यसभा एक प्रश्न का जवाब देते हुए विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं का ब्यौरा दिया। वीके सिंह के बताया कि “साल 2014 में प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पीएम मोदी ने अनेक देशों की यात्राएं कीं। इस दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर कुल 2021 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जनरल वीके सिंह ने चोटी के उन 10 देशों की भी जानकारी दी, जहां से भारत को अधिकतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश या FDI प्राप्त हुए है”।
वीके सिंह ने बताया कि “2021 करोड़ को भी अगर अलग-अलग खर्चों में बांटा जाए तो 1583.18 करोड रुपये प्रधानमंत्री के विमान के रखरखाव में खर्च हुए। 429.25 करोड़ रुपये अब तक चार्टर्ड विमानों की उड़ान पर और कुल 9.11 करोड़ रुपये हॉटलाइन पर खर्च किए गए। इस दौरान पीएम मोदी ने 48 विदेश यात्राएं कीं, जिसमें उन्होंने कुल 55 देशों का दौरा किया”
जनरल वीके सिंह ने भारत ने निवेश को लेकर बताया कि जिन देशों का पीएम मोदी ने दौरा किया, वो देश भारत में निवेश करने वाले टॉप 10 देशों में हैं।
- 2011 से 2014 तक जहां अमेरिका का भारत में निवेश 81 हजार 843.71 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा
- 2014-18 में यह बढ़कर 1 लाख 36 हजार 77.75 करोड़ मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा हुआ।
- कुल विदेशी निवेश या FDI की बात करें तो यह 2017 तक 43 हजार 478.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
- साल 2014 में यह 30 हजार 930.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर था।