मारूती कंपनी की कार बाज़ार में काफी ग्राहकों के बीच काफी पंसद की जा रही है. जिसकी वजह से कारों की बुकिंग बढ़ गई है. मारुति सुजुकी की कार पिछले फरवरी के महीने में बाजार में बिक्री के मामले में काफी इजाफा हुआ हैं. जिसके चलते मारुती सुजुकी ग्राहकों के बीच खरीदने की होड़ मच गई है.
रिपोर्ट की माने तो फरवरी के महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की 6 कारें शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर होन्डाई की तीन कारों ने टॉप -10 में अपनी जगह बनाली है. और टॉप-10 पर टाटा टीआईगो रही. क्या आप जानतें हैं कि फरवरी में कौन रहीं 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें।
Maruti Suzuki Alto बिक्री के मामले में पहले नंबर पर बनी हुई है। फरवरी 2019 में Maruti Suzuki Alto की 24 हजार 751 कारें भारतीय बाजार में बिक चुकी हैं। Alto के बाद Swift दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। फरवरी 2019 में Maruti Suzuki Swift की 18,224 कारें भारतीय बाजार में बिकी हैं। ये भी पढ़ें:अंबानी के बेटे की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल..देखिए