ब्रिटेन में एक ताजा रिसर्च में खुलासा किया गया है कि भारत देश दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा पैक उपलब्ध करा रहा है। वहीं, दूसरी ओर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका और ब्रिटेन अपने उपभोक्ताओं को सबसे महंगा डाटा पैक उपलब्ध करा रहा हैं. कीमतों में तुलना करने वाली वेबसाइट cable.co.uk ने पाया कि भारत में एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा की कीमत 0.26 डॉलर है।
वहीं, दूसरी ओर ब्रिटेन में यह 6.66 डॉलर में उपलब्ध है। जबकि अमेरिका में तो यह सबसे महंगा 12.37 डॉलर में मिलता है। किए गए अध्ययन में कहा जा रहा है कि एक जीबी डाटा का वैश्विक औसत दाम 8.52 डॉलर है। इस रिपोर्ट में दुनिया के 230 देशों में मोबाइल डाटा का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया है।
अपने शोध में वेबसाइट ने दावा पेश किया है कि भारत की युवा आबादी खासकर तकनीकी रूप से जागरूक है। भारत में स्मार्टफोन की मजबूत स्वीकृति वाली और बहुप्रतिस्पर्धी मार्केट है, इसलिए वहां डाटा काफी सस्ता है। ये भी पढ़ें:शहीदों के परिवारों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, आज होने जा रहा है कि ऐतिहासिक काम