पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का शिलान्यास कर दिया है. और इसका काम भी बहुत तेजी के साथ शुरू हो गया है. और कार्य शुरू करने से पहले ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिससे सही समय पर कार्य शुरू होकर पूरा हो सके.
बता दें, एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर HR पद के लिए आवेदन मांगे हैं. और एनसीआरटीसी का ये भी दावा है कि साल 2023 तक पहले चरण का काम और दूसरे चरण का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. स्टेशन बनाने के लिए डीजीएम, सिविल स्टेशनों को बनाने के लिए डीजीएम सिविल के लिए आवेदन निकाले गए हैं. और प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आईटी प्रोफेशनल्स की भी भर्ती की जा रही है.
इस प्रोजेक्ट के कारण कई लोगों को रोजगार मिलेगा तो देश की जनता को भी ट्रैफिक से निजात मिलेगी. जो इन रास्तों से गुजरते हैं. साथ ही देश के युवाओं के लिए भी ये प्रोजेक्ट काफी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि इस प्रोजेक्ट के साथ कई बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. ये भी पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी आम आदमी की जिंदगी