दुनिया भर के बड़े देश आर्थिक मंदी के शिकार हो सकते है जिसका असर भारत पर अभी से देखा जा सकता है। दुनिया की आर्थिक मंदी का असर भारत पर ना पड़ सके इसके लिए शुक्रवार की शाम को वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए है। जिससे आर्थिक बाजार में स्थिति बरकरार रहे सके है। इन फैसलों में सबसे बड़ा एफपीआई सरचार्ज हटाना है। जिससे शेयर बाजार में निवेश बढ़ेगा। तो वही म्युचूअल फंड में पैसा लागाने वालों के भी रिटर्न इससे बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार के इस कदम से बैंक को भी लाभ होगा। बैंक अब सभी ब्याज दरें घटाने के लिए तैयार हो जाएंगे साथ ही बैंक जल्द ऑटो, होम और पर्सनल लोन की EMI कम करेंगे। वही वित्त मंत्री ने कहा कि भी कुछ बड़े हम कर सकते है ये ऐलान रियल्टी सेक्टर के लिए होंगे। जिससे जल्द से जल्द घर खरीदारों को उनका घर मिल सकेगा। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि ‘रोजगार के अवसर बढ़ाना सरकार की प्रथामिकता में शामिल है। सरकार इसके लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।’
वही सरकार बैंकों के लिए 70 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। बता दें कि एफपीआई पर सरचार्ज हटाने की मांग बजट के बाद से ही की जा रही थी।
FPIs सरचार्ज वापस लेने का ऐलान किया गया।
स्टार्टअप्स के लिए बड़े ऐलान किए गए।
अब होम, ऑटो सस्ता होगा
MSMEs के लिए बड़ा तोहफा दिया गया।
ऑटो इंडस्ट्री को मिली बड़ी राहत
फटाफट होगा IT नोटिस का निपटारा होगा
CSR नियमों का उल्लंघन मामला सिविल है, क्रिमिनल नहीं.
सरकारी बैंकों के लिए अपफ्रंट 70,000 करोड़ जारी कर रहे हैं।
NBFC अब आधार बेस्ड KYC कर सकते हैं।
नेशनल हाउसिंग बैंक को 30,000 करोड़ दिया जाएगा।
आधार बेस्ड KYC के जरिए डीमैट अकाउंट खोल सकेंगे।
आधार बेस्ड KYC के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे।