अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अप्रैल महीने से कारें खरीदना महंगा हो जाएगा। कई कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का वाली हैं। इसमें टाटा, महिंद्रा और टोयोटा समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां अपनी कारों की किमत अपने मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग रखेंगी। तो जान लीजिए अप्रैल से किस कंपनी की कार महंगी होने वाली है।
Renault Kwid
अगले महीने से रेनॉ क्विड की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ जाएगी।
नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी।
अभी क्विड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है।
Tata Motors
Tata Motors की कारों की कीमत में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
टाटा मोटर्स अभी देश में एंट्री लेचल हैचबैक नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है। इनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये के बीच है।
Mahindra
Mahindra की गाड़ियां भी अप्रैल से महंगी होने जा रही है।
Mahindra कंपनी अपने पैसेंजर वीइकल्स और कमर्शल वीइकल्स की कारों की कीमत बढ़ा रही है।
अप्रैल से 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक बढ़ाएगी।
इस बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की कीमत अप्रैल से 0.5 से 2.7 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।
वही आपको बता दें कि महिंद्रा की स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी500, एक्सयूवी300 और टीयूवी300 समेत अन्य गाड़ियां काफी पॉप्युलर हैं। अब ये कारें भी महंगी होंगी।
Jaguar Land Rover
Jaguar Land Rover अप्रैल कारों की कीमत बढ़ाने वाली है।
भारत में जैगवार रेंज की शुरुआती कीमत 40.61 लाख रुपये मिलती है।
लैंड रोवर रेंज की शुरुआती कीमत 43.80 लाख रुपये है।