भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल रेलवे ने साढ़े तीन महीनें से बंद बड़ी ट्रेनों को फिर से चलाने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब सभी ट्रेन 1 अप्रैल से अपने समयानुसार चलने लगेगी। बता दे कि ऐसी दर्शनों गाड़ियां थी जो 15 दिसंबर से बंद थी। जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ठंड और कोहरे के कारण रेलवे हर साल छोटी दूरी की यात्रा करने वाली ट्रेन का संचालन बंद कर देते है। जिसके चलते इस बार भी 15 दिसंबर 2018 से कई गाड़ियां 1 महीनें के लिए बंद कर दी गई थी। इसके साथ ही कई गाड़ियों को कुंभ में यात्रियों के लिए सेवा में लगाया गया था। हालांकि कुंभ मेले का समापन 4 मार्च को हुआ था। लेकिन प्रशासन ने 31 मार्च तक ट्रेनों के संचालन बंद करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अब फिर से इन ट्रेनों को ट्रैक पर उतरने की हरी झंडी मिली है।
बता दें कि कोहरे की वजह से लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस, मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना शहीद एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें 15 दिसंबर से रद्द कर दी थीं।
हालांकि लोगों को इन ट्रेन का कितना इंतजार था। ये इसी बात से पता चल रहा है कि प्रशासन ने आदेश के बाद से ही रिजर्वेशन में वेंटिंग भी शुरू हो गई है। लोगों ने देहरादून-हरिद्वार के लिए रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिए। वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस में एक अप्रैल को जंक्शन से 27 वेंटिंग और अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस में 72 वेटिंग हो गई। देहरादून के लिए रोजाना की ट्रेनों में हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस हैं, जबकि साप्ताहिक ट्रेनों में उपासना, राप्तीगंगा एक्सप्रेस हैं।