हर व्यक्ति अपनी लाइफ में रोमांच बढ़ाने के लिए कुछ अलग करता है. जिससे शादीशुदा जिंदगी में प्यार बरकरार रहे और कुछ कपल शादीशुदा होते हुए अवैध संबंध बनाते हैं. ऐसा ही एक अजीब मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से सामने आया है. जहां महिला की अपने पार्टनर के साथ कुछ अलग करने की चाह ने पार्टनर की जान ही ले ली. जी हां, यौन संबंध बनाने के दौरान व्यक्ति के गले में बांधी गई रस्सी से दम घुटने से मौत हो गई. मामला शहर के खापरखेड़ा इलाके की एक लॉज का है. ये भी पढ़ेंः- 12 साल छोटे कृष्णा से शादी के लिए कश्मीरा ने दिया फिरंगी पति को तलाक, वैनिटी वैन में बनाए संबंध
5 साल से था अवैध संबंध
पुलिस अधिकारी का कहना है कि, मृतक युवक का शादीशुदा महिला के साथ पांच साल से संबंध था और महिला के बच्चे हैं. गुरुवार की रात दोनों एक साथ समय बिताने की चाह के साथ लॉज गए और महिला ने उत्तेजना बढ़ाने के लिए पहले तो पुरुष के हाथ-पैरों को नायलोन की रस्सी की मदद से कुर्सी से बांधा और एक रस्सी गले में बांध दी. इसके बाद महिला वॉशरूम चली गई तभी कुर्सी फिसली और पुरुष के गले में बंधी रस्सी फंदे की तरह कस गई.
जिससे मौके पर पुरुष की मौत हो गई. जब महिला वॉशरूम से बाहर आई तो उसने देखा पुरुष में कोई हलचल नहीं हो रही इसके बाद उसने फौरन मदद मांगी.
मौके पर पहुंची पुलिस
महिला के मदद मांगने पर लॉज कर्मी फौरन उनके कमरे में कया और कुर्सी से बंधे पुरुष की रस्सी खोली. इसके बाद जैसे ही पुलिस को घटना के बारे में पता चला फौरन पुलिस घटनास्थल पहुंची और महिला को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ये भी पढ़ेंः- महेश भट्ट के साथ संबंध बनाना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, सड़क पर बिना कपड़ों के लगाई थी दौड़
महिला ने किया स्वीकार
बताया जा रहा है कि, पुलिस के सामने महिला ने मृतक युवक के साथ अपने अवैध संबंध को कबूल लिया है. पुलिस ने मामले पर वेटर, लॉज के मैनेजर और कमरे में सेवा देने वाले लड़के का बयान दर्ज कर महिला व पुरुष के मोबाइल फोन जब्त किए हैं. वहीं महिला द्वारा उत्तेजना बढ़ाने के लिए किया गया कार्य चर्चाओं में है. कहा तो ये भी जा रहा है कि महिला ने पहले पोर्न मूवी देखी थी और फिर सेक्स के लिए पुरुष के हाथ-पैर कुर्सी से बांधे थे. पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- जब नाना पाटेकर ने दो अभिनेत्रियों संग एक साथ बनाए संबंध, पकड़े गए तो मचा बवाल