Thursday, March 30, 2023

लंदन-मुंबई फ्लाइट में शख्स ने की इस तरह की हरकत, रोकने पर प्लेन का गेट खोलने की कोशिश

Must read

- Advertisement -

Viral News: लंदन-मुंबई फ्लाइट (London Mumbai Flight) से एक चौंकाने वाला केस सामने आया है. असल में फ्लाइट में एक व्यक्ति ने बहुत उत्पाद किया. बहस के बाद उसने उड़ते एयरक्राफ्ट (Aircraft) का दरवाजा खोलने का भी प्रयास किया. आरोपी की पहचान हो चुकी है. क्रू ने आरोपी को सीआईएसएफ (CISF) को सौंपा है. इस मामले की जांच हो रही है. आरोपी के खिलाफ एफ आईआरदर्ज (FIR) कर ली गई है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 336 विमान अधिनियम 1937 की धारा 125 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं कि वो फ्लाइट के टॉयलेट में कर क्या रहा था?

फ्लाइट में की ऐसी हरकत

- Advertisement -

क्रू ने शख्स को फ्लाइट में हरकत करते हुए देखा. क्रू ने बलपूर्वक दरवाजा खोलकर शख्स को बाथरूम से निकाला. शख्स की पहचान रमाकांत के रूप में हुई है. उसकी भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात हो रही है. शिकायत के अनुसार शख्स लंदन मुंबई की फ्लाइट में बाथरूम में स्मोकिंग कर रहा था. इसी वजह से अलार्म बजने लगे.जब रूम का दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि उसके हाथ में सिगरेट देखी, इसके बाद ही व्यक्ति चिल्लाने लगा.

बांधे हाथ पैर

फिर मेंबर्स ने शख्स को शांत करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना, जिसके बाद क्रू ने यात्री को पकड़कर बेल्ट लगा, लेकिन वो नहीं माना और उसने उड़ते हुए प्लेन का गेट खोलने का प्रयास किया जिससे या बाकी के यात्री भी डर गए. क्रू मेंबर्स ने यात्री के हाथ पर सीट बेल्ट बांधी. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उसके सीआईएसएफ के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें-‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही कांग्रेस, PM Modi ने कही ऐसी बातें

- Advertisement -

More articles

Latest article