Sunday, June 4, 2023

इन तीन तरीकों से नीम का करें इस्तेमाल, मानसून में झड़ते बालों की समस्या होगी दूर

Must read

- Advertisement -

सेहत के हर पहलू को देखते हुए नीम एक अच्छी औषधि मानी जाती है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-सेप्टिक, एंटी-फंगल और औषधीय गुणों की मात्रा ज्यादा होती है. इसी के साथ-साथ यह त्वचा व बालों संबंधी समस्याओं को भी दूर कर देता है, तो वही मानसून का समय चल रहा है, जिसके कारण बालों में चिपचिपापन, डैंड्रफ, खुजली इत्यादि की समस्या बढ़ने लगती है. ऐसे में अपनी हेयर केयर रूटीन में नीम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा जरूरी है. इसलिए आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ खास बातें….

नीम के पानी का करें इस्तेमाल

- Advertisement -

neem

अगर आपके बालों में मानसून संबंधी दिक्कतें हो रही हैं, तो इसके लिए 10 से 12 पत्ती नीम के ले लें. उनको धोकर एक पैन में 4-5 कप पानी और नीम पत्ती उबा लें. पानी का रंग बदलने पर इसे आंच से उतारकर ठंडा करके छान लें. अब सिर धोने के बाद में अंत में इस पानी से बाल धोने पर आप इसे यूज़ कर सकती हैं. इससे बालों की जड़ों में पोषण जाएगा और ऐसे में डैंड्रफ खुजली इत्यादि की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी और आपके बाल सुंदर मुलायम व घने दिखाई देंगे.

नीम का हेयर मास्क

neem

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो उसमें पोषण देने के लिए नीम का हेयर मास्क बनाकर उसका प्रयोग करें. इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को सुखा लें और मिक्सी में पीस लें और उसका पाउडर बना लें. अब इस तैयार पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाते हुए पूरे बालों में लगा लें. 30 मिनट तक इसको बालों में लगा रहने दें. बाद में हल्के से हाथों से शैंपू कर लें. और अच्छा और जल्दी रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में दो बार ये काम करें.

नीम के साथ करी पत्ते का प्रयोग

neem

नीम की पत्ती के साथ साथ करी पत्ता भी बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. ऐसे में इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाना अच्छा माना जाता है. इसीलिए धूप में करी पत्ता और नीम के पत्तों को धूप में सुखा लें . इसे अलग-अलग पीस पर एक पाउडर बना लें .अब एक बाउल में दो से तीन बड़े चम्मच नीम और करी पाउडर मिला लें. इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगा लें. 30 मिनट तक इसको अपने बालों में लगा रहने दें इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें .अच्छा और रिजल्ट पाने के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार भी लगा सकती हैं कि आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगी और हेयर फॉल कम होगा.

इसे भी पढ़ें-Gandi Baat की इस एक्ट्रेस ने खोले पर्सनल लाइफ के राज, बोलीं- लड़कियों के पास दो चीजें होती…

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article