Thursday, March 30, 2023

Urfi Javed का भाई आया सामने! कारनामों में हैं बिलकुल एक्ट्रेस के जैसा

Must read

- Advertisement -

ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) को उनके अतरंगी फैशन की वजह से लोग पहचानते हैं और आए दिन कोई न कोई सवाल खड़ा करते हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनके फैशन और उनकी बनाई अजीबोगरीब ड्रेसेज़ बहुत पसंद आती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार उर्फी जावेद को ऐसा ड्रेस में देखा जा चुका है जिसे देख किसी का भी दिमाग घूम जाए. फिलहाल अब तक सब्जी रखने वाली टोकरी की ड्रेस और नीले रंग की वायर को लपेटकर बनाई गई ड्रेस पहनकर लोगों के दिमाग पर काफी गहरा छोड़ दिया है. इन सब के बीच एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर फैशन सेंस और स्टाइल को देख कर लोग उसे उर्फी जावेद का भाई बता रहे हैं.

इस अकाउंट से पोस्ट हुआ वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiktoker Tharun (@tik_toker_tharun)

- Advertisement -

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे टिकटॉकर थरुन नाम के अकाउंट से  वीडियो को पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर सामने कई सारे वीडियो आए हैं, जिसमें उनके फैशन सेंस को देखकर सब लोग अचंभित हैं पता चल रहा है कि यह व्यक्ति उर्फी जावेद का बहुत बड़ा फैन है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनको उर्फी जावेद के जैसे ही कपड़े पहने देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiktoker Tharun (@tik_toker_tharun)

उनके एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को अखबार से बनी ड्रेस को पहने देखा गया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा और मीडिया पर 6 लाख 58 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiktoker Tharun (@tik_toker_tharun)

दूसरे वीडियो में यह वक्त मिर्ची से बनी ड्रेस पहने हुए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiktoker Tharun (@tik_toker_tharun)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiktoker Tharun (@tik_toker_tharun)

हैरत की बात तो यह है एक वीडियो में व्यक्ति ने प्लास्टिक की पन्नी की ड्रेस पहनी है, जिसे देखकर सबका दिमाग चकरा गया और कुछ लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Alia Bhatt के बर्थडे पर एक्स सहित पत्नी ने भी किया बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

- Advertisement -

More articles

Latest article