Viral Video: कभी कभी कोई ऐसा मेहमान जी को बुलाया ना हो, तो उसका आना अच्छा नहीं लगता,लेकिन एक बर्थडे पार्टी में यह मेहमान अगर जंगली जानवर हो तो किसी को भी पार्टी में जानवर आना पसंद नहीं आएगा। ऐसे ही अमेरिका के एक कपल ने अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया। तभी वहां अचानक एक काला भालू जंगल से आकर पीछे से घुस गया और मेज पर आकर बैठ गया।
खाए केवल कप केक
अपने 2 साल के बेटे की जन्मदिन पार्टी में आए इस अनचाहे मेहमान को देखकर सभी लोग हैरान हो गए वह आते ही केवल कप केक खाने में दिलचस्पी दिखाने लगा। जी हां बिल्कुल ठीक सुन रहे हैं आप एक बालों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी में केवल कप केक खाने की वजह से ही आया है।
भालू पूरी तरह से पार्टी का आनंद उठाता है और कई मिनटों तक जन्मदिन के लिए सभी टेबल पर बैठ कर आराम से कप केक खा खाता रहता है। इस भालू को केवल कप केक हीं खाने में दिलचस्पी है क्योंकि उसने मेज पर रखे जूस और ब्रेड की टोकरी की ओर देखा तक नहीं। तो वही पार्टी में आए इस मेहमान भी इस मोबाइल को देख कर हैरान हो रहे हैं और अपने फोन में कई फोटो ले रहे थे।
अपने आप पार्टी से किया किनारा
खबरों के अनुसार थोड़ी देर बाद पार्टी के एरिया के भालू निकल गया, लेकिन कुछ मेहमानों को कुछ देर के लिए छुपना पड़ गया। कुछ अपनी गाड़ियों की ओर भागे जहां उन्होंने जानवर को डराने के लिए हार्न भी बजाने का प्रयास किया था कि अगर वह कहीं छुपा हो तो भाग जाए फिलहाल यह भालू हमला करने वालों में ही नहीं था। यह केवल वहां दावत का मजा लेना आया था और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से वापस भी चला गया।
इसे भी पढ़े-Sapna Chaudhary के इस गानें ने सबके दिलों में मचाई हलचल, सोशल मीडिया पर मचाई धूम