ऑफिस खुलने का मेल पढ़ भड़क गई महिला, कहा- शेर के मुंह में अब खून…

साल 2020 में जब कोविड-19 के कारण पूरे देश में पीएम मोदी ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया था, जिसके कारण सभी ऑफिस और सार्वजनिक परिवहन में भी लग गया था. इसके कारण बहुत सी कंपनियों ने घर से ही काम करने की रीति को अपनाया और इसमें बड़े अचानक बदलाव किये. इसका ही परिणाम है कि आज 1 साल से लाखों की तादात में लोग घर बैठ कर काम कर रहे है. घर पर बैठ कर वर्क फ्रॉम होम करने से लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है. कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) आने के बाद बहुत से कार्यालय फिर से खुलने लगे हैं, जिसके कारण कई लोग घर बैठे काम करने के से बेहद खुश थे , जो अब ऑफिस खुलने से काफी दुखी. इन्हीं लोगों में से दुखी एक महिला कर्मचारी (Unhappy Employee) ने वीडियो (Viral Video) शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-लाल जोड़े में बेटी को किया विदा, कफन में शव को देख परिजन हुए बेहाल
वीडियो शेयर कर बताया अपना रोना
Biggest fear of employees working from home. Watch till the end.😂🤣😂🤣😍 pic.twitter.com/Qhuj9YeT8k
— PiyushTweets (@PiyushTweets1) February 23, 2021
ऑफिस खुलने का दुख एक महिला ने वीडियो के जरिए प्रकट किया है, जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, वो हंसी से लोट-पोट हो जा रहा है. आपकों बता दें कि पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम यूजर हरजस सेठी (Harjas Sethi) ने एक मजाकिया वीडियो (Hilarious Video) शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस वापस ऑफिस से काम करने का उन्हें मेल किया किया है और कर्मचारियों से लौटने को कहा है. इतना कहते ही वो कहती हैं, ‘मेरी तो रूह कांप रही है.’ इसके आगे महिला बोली कि, ‘मैं इनसे पूछना चाहती हूं. कि करना ही क्यों है. सब की जिंदगी ठीक चल रही है. रेवेन्यू बढ़ रहा है. पैसा बच रहा है. क्यों बेचारे गरीब के पेट पर लात मार रहे हो. अभी-अभी तो मेरे डार्क सर्कल्स गए हैं. मेरी जिंदगी में थोड़ी रौनके आई थीं. अब तुम ऐसा कर रहे हो. मैंने जींस और बाकी कपड़े पैक करके रख दिए हैं. पाजामें में जिंदगी जीने की आदत हो गई है. अब यह मेरी आदत हो चुकी है. शेर के मुंह में अब खून लग चुका है, तो हो ना पाएगा. जो लोग यह कह रहे हैं कि हम ऑफिस को बहुत मिस कर रहे हैं. वो बेवकूफ किसी और को बनाना.’ वीडियो के लास्ट में वो अपने बॉस से रिक्वेस्ट करती हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद महिला के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाएं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.
इसे भी पढ़ें-फिट और हेल्दी लाइफ के लिए डाइट में जरूर शामिल करें Fiber, इम्यून सिस्टम होगा मजबूत