आपने शादी के ऐसे बहुत से वायरल वीडियोज देखें होंगे जिसमें शादी में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त या रिश्तेदार उनसे हंसी-मजाक करते नजर आते हैं. उन्हें कई तरह के अजीबे-गरीब तोहफे देते है. उनके ये फनी कारनामे अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो जाते हैं. वहीं कभी दूल्हा-दुल्हन को तोहफे पसंद भी आते हैं तो कभी वो नाराज भी हो जाते है. वहीं हालही एक ऐसा ही वीडियो न दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे है और मजेदार कमेंट कर रहे है.
दरअसल,इंस्टाग्राम(Instagram) पर शादी का एक फनी वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. जिसमें स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े नजर आ रहे हैं और उनके साथ में कुछ दोस्त और भाई खड़े हैं. तभी दूल्हे का एक दोस्त स्टेज पर आता है और दुल्हन को एक गिफ्ट देता है और उसे खुद ही खोलने लगता है। वहीं गिफ्ट इतने कागजों में रैप होता है कि वह उसे काफी देर तक खोलता रहता है और पूरे स्टेज पर कागज ही फैल जाते है। लेकिन जब गिफ्ट खुलता है तो उसमें कुछ ऐसा निकलता है कि दुल्हन उसे देखकर शर्मा जाती है और अपना मुंह घुमा लेती है.
View this post on Instagram
दरअसल,जैसे ही गिफ्ट खुलता है उसमें से एक दूध की एक बोतल निकलती है, जिसे देखकर दुल्हन शर्मा जाती है और थोड़ा गुस्सा भी हो जाती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (Instagram Reels Video) को निरंजन महापात्रा नाम के एक शख्स ने शेयर किया है. इस फनी वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.
इसे भी पढ़े-तमन्ना भाटिया ने हॉट फोटोशूट से मचाया तहलका, इस गॉर्जियस लुक में आईं नजर