Friday, June 2, 2023

Report Card पर प्रोत्साहन लाइन की जगह टीचर ने लिखा दी ऐसी पंक्ति, पैरेंट्स हुए आग बबूला

Must read

- Advertisement -

Teacher Wrote On Report Card: जब भी बच्चों के अच्छे नंबर जब भी आते हैं तो टीचर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ ना कुछ अच्छी लाइन लिखकर मोटिवेट करते हैं. क्लास में अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट की लोग वाह-वाही भी करते हैं, लेकिन क्या हो जब टीचर ही गलती करें. सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट कार्ड की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्ची ने अपने स्कूल में अच्छे नंबर लाए, लेकिन टीचर की लापरवाही की वजह से पेरेंट्स बहुत हैरान है, जिसको देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

रिपोर्ट कार्ड में लिखी ऐसी बात

- Advertisement -

बच्ची ने अपने क्लास में अच्छे नंबर हासिल किए और रिपोर्ट कार्ड में सबसे अच्छे नंबर आए. इस वजह से टीचर बच्ची को प्रोत्साहन करना चाहती थी लेकिन उसने गलती के रिपोर्ट कार्ड में “She Has Passed Away” (वह गुजर गई) लिख दिया. यह देखकर हर कोई हैरान हुआ. रिपोर्ट कार्ड को गौर से देखा तो पता चल रहा था कि मैथ में 60 इंग्लिश में 52 एग्रीकल्चर में 65 सोशल में 65 अंक मिले हैं.

लोगों के कमेंट

फोटो के वायरल होने के बाद एक रिपोर्ट कार्ड के बारे में बहुत सारे लोग अपनी-अपनी सलाह दे रहे हैं. एक ने लिखा कि “यह पास आउट से कहीं अधिक बुरा लगता है.” एक अन्य ने लिखा, “प्रामाणिकता के बारे में निश्चित नहीं है. स्कूल, शिक्षक का नाम और हस्ताक्षर नहीं है. वायरल करने के लिए ऐसा रिपोर्ट कार्ड बनाया गया है.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई बच्ची के मां-बाप ने देखा होगा तो पढ़कर कांप उठे होंगे.”

इसे भी पढ़ें-दूसरी शादी कर Dharmendra ने पहली पत्नी को दिया था बड़ा झटका, प्रकाश कौर ने कही थी ऐसी बात

- Advertisement -

More articles

Latest article