Shocking News: जब हमने घर में रहने जाते हैं तो हमें काफी डर लगा रहता है। घर में अकेले होने पर अजीबोगरीब आवाज महसूस होती है। लेकिन अगर आप लोग सोचिए कि एक नए घर मे आप अकेले किसी इंसान की उंगली दीवार से चिपकी हुई देखे तो क्या होगा? दरअसल एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला जब बाथरूम में नहाने गई तो उसे दीवार से चिपकी दिखाई दी इतना ही नहीं वह उंगली चिल्ला- चिल्ला कर मदद भी मांग रही थी। जॉनी नाम का शख्स वेनेजुएला से अमेरिका शिफ्ट हुआ। उसने नया फ्लैट देखा जब वह नए फ्लैट में पहुंचा तो वहां अजीबोगरीब आवाज सुनाई दे रही थी।
बाथरूम में दीवार से चिपकी दिखाई दी उंगली
जब जॉनी का पार्टनर बाथरूम की तरफ नहाने गया तो कुछ ऐसा देख लिया जिसके बाद उसकी चीख निकल पड़ी। जब वह बाथरुम में घुसी तो किसी ने उस से मदद मांगी और बाहर निकलने को कहा। उन्होंने बाथरूम में तौलिये के ठीक ऊपर दीवार में एक छेद देखा। जब उनमें से एक करीब गया तो एक उंगली चैन से बाहर निकली हुई दिखाई दी। इसके बाद उसकी चीख निकल पड़ी और पुलिस को बुलाया गया। जब सच सामने आया तो लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है दो लोगों ने बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को देखा जबकि दीवार के पीछे खड़ा एक व्यक्ति मदद के लिए पुकार रहा था।
अपार मेंट से बाहर निकली एक व्यक्ति और महिला
तेरा सब जग जानी और उसके पार्टनर ने पुलिस को बुलाने का फैसला किया तब मोटरसाइकिल पर आदमी एक विग वाली महिला के साथ अपार्टमेंट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस अधिकारी आवास पर पहुंचे तो उन्होंने जॉनी के घर के बगल वाले फ्लैट में आठ लोगों को पाया। फ्लैट में ड्रग्स लेने वाले 8 लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Read More-‘अनुपमा’ TV शो के इस कलाकार का हुआ अचानक निधन, टीवी इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर