Wednesday, March 29, 2023

Rose Day 2023:हर रंग के गुलाब का होता है अपना अस्तित्व, यहां जानें सही मतलब

Must read

- Advertisement -

Rose Day 2023: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. हर तरफ गुलाब की महक आना शुरू हो चुकी है. प्यार का मौसम आ चुका है. हर रंग का गुलाब हर तरह का प्रतीक होता है. गुलाब की महक ना केवल उनके चाहने वालों तक आती है. बल्कि उनके दिल की बात भी कम शब्दों में दूसरे तक पहुंचा देती है. हर रंग का गुलाब अपने आप को जाहिर करता है. आइए जानते हैं कि कौन सा गुलाब किस चीज का प्रतीक होता है.

सफेद रंग का गुलाब

- Advertisement -

सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है. यदि आपकी किसी से लड़ाई हो चुकी है और अब शांति पूर्वक उस बात कोwhite rose खत्म करके नई शुरुआत करना चाह रहे हैं तो आप सफेद गुलाब दे सकते हैं.

गुलाबी रंग का गुलाब

गुलाबी रंग के गुलाब देने का अर्थ है आप किसी को थैंक यू कहना चाहते हैं. किसी ने आपके लिए कुछ करा है जिसका pink rose आप अपने इस अंदाज में उसको शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

ऑरेंज रंग का गुलाब

ऑरेंज कलर के गुलाब देने का मतलब होता है. आप अपनी फीलिंग बयां करना चाहते हैं. ऑरेंज गुलाब का मतलबorange rose उत्साह और जुनून से होता है.

पीले रंग का गुलाब

yellow rose

दोस्ती की ओर अपना हाथ बढ़ाने के लिए पीले रंग का गुलाब दिया जाता है.

पीच रंग का गुलाब

पीच कलर का गुलाब अपनी इमानदारी, वास्तविकता और कृतज्ञता को प्रकट करता है. अगर आप इस कलर का गुलाबpeach rose देते हैं, तो यह धन्यवाद कहने या थैंक्स का प्रतीक माना जाता है.

लाल रंग का गुलाब

लाल रंग के गुलाब का मतलब होता है प्यार का इजहार करना. जब आप किसी से बेहद प्यार करते हैं, तो आप उसे लालred rose रंग का गुलाब दे सकते हैं. यह प्यार का और रोमांस का प्रतीक है. इसी वजह से लाल गुलाब को प्यार की फीलिंग बयां करने के लिए परफेक्ट जरिया बोला गया है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि upvartanews किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More-Uttar Pradesh News: सीएम आवास से 100 गमले हुए चोरी, विपक्ष ने किया सुरक्षा पर सवाल

- Advertisement -

More articles

Latest article