Wednesday, June 7, 2023

राज की कंपनी ने Zoya Rathore से मांगा था न्यूड ऑडिशन , लड़कों से भी उतरवाते थे अंडरविअर

Must read

- Advertisement -

19 जुलाई को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया था। आए दिन ये केस नई कड़ियो के साथ जुड़ता जा रहा है। इसमें राज के सहयोगी कहे जा रहे उमेश कामत (Umesh Kamat) भी जुड़े हैं। अब इस बारे में आगे आकर टीवी ऐक्ट्रेस जोया राठौर (Zoya Rathore) ने भी अपना अनुभव सबके सामने व्यक्त किया है और कहा कि वह राज कुंद्रा से तो कभी भी नहीं मिली हैं मगर एक बार उमेश कामत ने उनसे हॉटशाट्स ऐप (HotShots App) के लिए न्यूड ऑडिशन (Nude Audition) मांगा था। लेकिन जोया ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया था।

न्यूड ऑडिशन की हुई थी मांग

- Advertisement -

zoya

जोया ने इस बारे में आगे कहा, ‘मैं न तो कभी राज कुंद्रा से मिली हूं और न ही मेरी कभी उनसे कोई बात हुई है। हालांकि उनके ऑफिस से उमेश कामत का कॉल मेरे पास आया था उस कॉल में ये दावा किया कि वह हॉटशाट्स को संभाल रहे हैं।उस कॉल में मुझसे कहा गया कि वह मुझे एक बड़ा ब्रेक देना चाह रहे हैं, लेकिन मगर मुझे इस वीडियो कॉल पर न्यूड ऑडिशन देना होगा जो कि देने से मैंने मना कर दिया।

उमेश कामत से गिरफ्तार होने से केवल 2 दिन पहले ही ये बात सामने आई। उसके अलावा एक रॉय नाम का आदमी भी था जिसने मुझको सिंगापुर से कॉल की थी और उसने भी मुझसे न्यूड ऑडिशन की मांग की थी। उसने भी कॉल में हॉटशॉट्स ऐप का ही नाम लिया था।’

राज का अलग ही था एक सपना

जोया

राज के बारे में बात करते हुए जोया ने कहा कि , ‘मुझे ये नहीं पता कि इसमे असली गेम क्या था, लेकिन मैंने कुछ लोगों से ये सुना था कि राज कुंद्रा पॉर्न इंडस्ट्री को बॉलीवुड जैसे ही बड़ा कर देना चाहते थे। हम आर्टिस्ट इस बड़े खेल में सिर्फ एक प्यादे का काम करते और फिर मेरे जैसे लोगों पर पॉर्न स्टार होने का ठप्पा लगा दिया जाता है।’

लड़की ही नहीं लड़कों से भी करावाया जाता था ये काम

जोया 2

जोया ने कहा कि इरॉटिक फिल्में बनाने वाली इंडस्ट्री में केवल लड़कियों से ही नहीं बल्कि लड़कों का भी शोषण किया जाता है। उन्होंने ये कहा कि, ‘इस काम में लड़कों का भी काफी शोषण होता है। जो लोग अपनी बॉडी दिखाने में सहज नहीं होते है तो ये लोग उनको काम नहीं देते और जो लोग न्यूड होने के लिए रेडी रहते हैं, उन्हें आसानी से यहां काम मिल जाता है।

कुछ ऐसे लड़के भी होते हैं, जो कि थिअटर से जुड़े होते हैं, वो बेहतर एक्टर हैं और कुछ सीरियलों में भी काम भी कर चुके हैं, उनसे ये कहा जाता है कि अगर उन्होंने अपना अंडरवेअर नहीं उतारा और पीछे से न्यूड शॉट नहीं दिया तो उन्हें काम इसमें नहीं मिलेगा।

फोन पर लड़कों से नॉर्मल ऑडिशन देने की बात कहकर बुलाया जाता है और रोज 5 हजार रुपये देने की बात कही जाती है लेकिन जब वे लोग सेट पर ऑडिशन देने आते हैं तो उनसे कहा जाता है कि अगर रियल सेक्स करोगे तो 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। उनसे ये भी कहा जाता है कि पॉर्न इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और वे इसके सुपरस्टार्स भी बन सकते हैं और इस तरह उनसे उकसा कर रियल सेक्स भी कराया जाता है।’

बोल्ड सीन के लिए किसी के भी साथ सोना पड़ता है

जोया 5

साल 2004 में बीपीओ की जॉब करने के लिए जोया नागपुर से मुंबई आई थीं। जोया ने ‘सौभाग्यवती भव’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘फीयर फाइल्स’ जैसे टीवी शो में काम किया है। बाकी लड़कियों की तरह जोया भी नये नये में ऐसे ही कुछ लोगों के चक्कर में फंस गयी, जिनको बड़ा ब्रेक देने के बहाने से अपनी इज्जत के साथ समझौता करने को बोला जाता है। ऐसे ही एक आदमी से जोया भी मिली।

उसने जोया से ये झूठ बोला कि उन्हें इमरान हाशमी और कंगना रनौत की एक फिल्म में रोल मिल जाएगा। उसने जोया से ये कहा कि मेरा एक सीन इमरान हाशमी के साथ शूट होगा। मगर मुझे इसमें कुछ कॉम्प्रोमाइज भी करना पड़ेगा। लेकिन इसमे जोया ने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और छोटी फिल्मों में ही काम किया। जोया ने कहा कि मैं मानती हूं कि इन फिल्मों में बोल्ड सीन थे मगर मुझे किसी के साथ सोना नहीं करना पड़ा।’

रोजाना बोल्ड सीन के लिए मिलती थी मोटी रकम

जोया 4

इसके आगे जोया ने कहा कि लोग उनके सामने राधिका आप्टे और अन्य ऐक्ट्रेस का उदाहरण दिया करते थे, जिन्होंने नेटफ्लिक्स जैसे बड़े प्लैटफॉर्म्स के लिए कुछ न्यूड सीन तक दे डाले। जोया ने कहा कि , ‘मैं ऐसे लोगों को जवाब में यही बोलती हूं कि ऐसे लोगों को लाखों रुपये भी पेमेंट किया जाता है और हमें यहां इतना पैसा नहीं मिलता और हर तरह से शोषण से रूबरू भी होना पड़ता है। हम केवल उन सीन में ऐक्टिंग कर रहे होते हैं।’

बिकिनी से आगे कुछ ना उतारने में खुश है जोया

Raj Kundra Case Actress Zoya Rathore Says Raj Kundra and his team member exploits struggling actors weak economic conditions एक्ट्रेस जोया राठौड़ का आरोप- 'एक्टर्स की गरीबी का फायदा उठा | Bollywood

इस बात से जोया खुश है कि ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए भी गाइडलाइंस है, जिसको धीरे से लागू किया जा रहा है। उनको खुशी है कि अब एक हद से ज्यादा बोल्ड कॉन्टेंट का निर्माण नहीं किया जा सकता है। जोया बोलीं कि ‘मेरा पेमेंट अब पहले से आधा रह गया है लेकिन मैं इस नए माहौल में काम करके खुश हूं। मैं इसलिए खुश हूं क्योंकि हमें अब बिकिनी से आगे कुछ नहीं उतारना पड़ता है।’

इसे भी पढ़ें-ब्लैक ड्रेस और हाथ में गुलाब लिए नजर आईं Janhvi Kapoor, एक्ट्रेस की तस्वीरें हो रही जमकर वायरल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article