Viral News: ज्यादातर लोगों को पक्षियों को पालने का शौक होता है। लेकिन हमें हर चीज को बहुत ही सावधानी से खरीदना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में ठग बहुत सारे हैं। इस वक्त पाकिस्तान से एक बहुत हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। क्या आप लोग तोते और मुर्गे में फर्क नहीं समझ पाएंगे। अगर नहीं समझ पाए तो आपको ऑनलाइन होते हुए भी बनाया जा सकता है। दरअसल बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी शख्स ने मुर्गी को हरे रंग से रंग कर उसे तोता बताकर बेचने की कोशिश की है।
मुर्गी को हरे रंग से तोता बता कर बेच दिया
दरअसल आपको बता दे कराची के एक अनजान शख्स ने ऑनलाइन एक हरे रंग की पेंट की हुई मुर्गी को तोते के रूप मे 6,500 पाकिस्तानी रुपए में बेचने की कोशिश की। लेकिन इस शख्स की यह नाकाम रही व एक वेबसाइट पर विज्ञापन डाला गया जिसमें बताया गया कि एक उसे अजीबोगरीब तोता मिला है जो भारी कीमत पर बेचना चाहता है। इसी के साथ उसने तोते की तस्वीर भी शेयर की थी उसने बताया था कि सुबह उठकर टाइम पर आवाजें भी निकलता है। वह मुर्गे की तरह सुबह उठ कर बात करता है।
पोस्ट शेयर कर लिखी थी ये बात
विज्ञापन को शेयर कर लिखा गया था कि, तोता बिकाऊ है। हरा रंग। बातें नहीं करता बस सुबह मुर्गियों जैसी आवाज निकालती है पता नहीं क्यूं। केवल इच्छुक लोग ही मुझे DM करें।”इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे। दरअसल इस शख्स ने यह सब इसलिए किया ताकि वह मोटी रकम वसूल सके। लेकिन जैसे ही यह सच्चाई सभी के सामने आई तो लोग हक्के बक्के रह गए।