Fight Over Actor Ram Charan: साउथ अभिनेता रामचरण की वजह से आपस में दो लड़कियां झगड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. माना जा रहा है कि कॉलेज जाने वाली लड़कियां वर्दी में है और एक दूसरे के बाल खींच रही हैं. साथ ही बाकी के लोग लड़ाई को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सब व्यर्थ हो जाता है . आरआरआर एक्टर राम चरण से जुड़े किसी मुद्दे पर दोनों लड़कियां एक दूसरे से लड़ती नजर आईं.
तेलुगु वीडियो हुआ वायरल
ये लड़ाई कहां हो रही है उस जगह का भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि वीडियो आंध्र प्रदेश का क्योंकि लड़कियों को तेलुगु में बोलते हुए सुना गया. सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई को देखकर लोगों ने काफी मजाक उड़ाया, जो कि जिसके पीछे ये लड़ाई कर रही हो वो ये बात शायद ही जानते हैं. लड़कियां उनके लिए लड़ पड़ी. एक यूजर ने हंसते हुए कमेंट किया कि “ऐसा लगता है कि जैसे राम चरण इन लड़कियों की फाइट के बाद दोनों को पुरस्कृत करेंगे और वाहवाही करेंगे, जो एक-दूसरे के बाल और खोपड़ी को नोचने के लिए तैयार हैं.”
लोगों ने किये कमेंट
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आमतौर पर लड़कियों में फाइटिंग के दौरान क्रिएटिविटी की कमी होती है, कोई दिलचस्प फाइट नहीं… अगर आप बोर हो गए हैं तो यह फाइट एक बार जरूर देखें.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “यह देखकर अच्छा लगा कि कोई लड़का उन्हें अलग करने के लिए कूदा नहीं.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “बाल खींचना महिलाओं की लड़ाई में स्थायी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “साउथ मूवी छपरी के फैन्स.” इस वीडियो को 400 से अधिक लाइक और 50 से ज्यादा रीट्वीट मिले, जबकि 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
इसे भी पढ़ें-रमजान के महीने में Rakhi Sawant ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने लगाई क्लास