February Travel Destinations: फरवरी का महीना आ चुका है. सर्दियों में यह महीना बहुत खास होता है. क्योंकि इसमें बहुत अच्छा मौसम रहता है. ना तो इसमें अधिक ठंड होती और ना ही पसीने वाली गर्मी. यह मौसम घूमने के लिए भी बहुत अच्छा है, जो लोग घूमने के शौकीन है वह इस मौसम में घूम सकते हैं. फरवरी अच्छे मौसम के साथ ही प्यार का महीना भी होता है. लोगों को फरवरी में घूमने के लिए बहुत से विकल्प मिलते हैं.
अपने पार्टनर दोस्त या परिवार के साथ लोग घूमने के लिए इस महीने में आप बहुत सारी जगह पर भी जा सकते हैं. फरवरी के बाद भी देखने को नहीं मिलती है और फिर इसके लिए आपको अगले साल का इंतजार करना पड़ता है. इसीलिए कपल फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाने के लिए ऐसी जगहों पर जाते हैं, जहां बर्फबारी देखने को मिले. आइए हम आपको फरवरी के महीने में घूमने के लिए अच्छी डेस्टिनेशन बताते हैं.
Read More-Ravi Pushya Yoga: कब लग रहा है रवि पुष्य योग, शादी को छोड़ कर सकते हैं सारे शुभ कार्य
गुलमर्ग
सर्दी खत्म होते ही यदि बर्फबारी देखनी है, तो पार्टनर के साथ कश्मीर के गुलमर्ग जा सकते हैं. गुलमर्ग इस मौसम में जाने के लिए बहुत अच्छा है. उत्तर भारत की सबसे खूबसूरत जगह में गुलमर्ग का नाम आता है. प्राकृतिक खूबसूरती के लिए यह बहुत फेमस है. यहां के नजारे बहुत अच्छे है.
उदयपुर
अगर ठंडी जगह से बचना चाहते हैं, तो राजस्थान के उदयपुर शहर में आप जा सकते हैं, यहां ऐसी बहुत सारी जगह है. जहां पर आपको कम समय में अधिक मौज मस्ती करने का मौका मिल सकता है. यहां की नदियों में नौका विहार का भी आप लुफ्त उठा सकते हैं. यहां लजीज राजस्थानी खाना भी आपको प्राप्त होगा.
उत्तराखंड
उत्तराखंड हिल स्टेशन की ओर आप बढ़ेंगे, तो वहां आपको अल्मोड़ा जगह दिखेगी. जहां पर हसीन वादियां और ऐतिहासिक विरासत के लिए यह प्रसिद्ध है. इस मौसम में अल्मोड़ा में आप बेफिक्री से घूम सकते हैं. यहां बहुत से प्राचीन मंदिर है, जहां सब दर्शन कर सकते हैं. नंदा देवी मंदिर भी अल्मोड़ा में ही है.
मनाली
हिमाचल प्रदेश की सबसे लोकप्रिय जगह शिमला मनाली का नाम सबकी जुबान पर रहता है. जनवरी से मार्च तक बर्फ यहां पर देखने को मिलती है. बर्फबारी के कारण यहां की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ती है. बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां बहुत सुंदर दिखाई देती है. मनाली के पास ही सोलंग वैली है, जहां पर एडवेंचर स्पोर्ट्स अभी आप मजा ले सकते हैं.