Desi Jugaad Video: भारत में कई सारे जुगाड़ होते रहते हैं, जो किसी न किसी तरह से अपनी इच्छा पूरा करने के लिए लोग कोई ना कोई जुगाड़ तो करते ही हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक ज्ञान व संसाधनों के बिना ही देशी जुगाड़ के जरिए चीजों को संजोने की आदत भारतीय लोगों की होती है. जब भी हमें ऐसा लगता है कि हमसे नहीं हो पाएगा तो किसी न किसी तरीके का जुगाड़ हम कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर हमें कुछ खास पता चला है.
वायरल हो रहा वीडियो
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि किस तरह जुगाड़ मानसिकता लोगों की सहायता कर सकती है. उनके जीवन को आसान बना सकती है. वीडियो में कुछ लोगों ने मिलकर ऐसी देशी चरखी बना डाली है जो बिना किसी मेहनत के एक तालाब से पानी निकाल सकता है और उनका सिंपल आईडिया इंटरनेट पर काफी हिट हो गया है. वीडियो में एक आदमी को देख सकते हैं वह हाथ से बने देसी चरखे को लेकर पानी में डूबता है और 1 टायर एक लंबी लकड़ी और प्लास्टिक की पाइप के बनाने वाला पानी बाहर निकल रहा है.
Skills > Degree. pic.twitter.com/kgWOVZprQI
— Mindset Machine (@Mindset_Machine) March 14, 2023
वीडियो हुआ हिट
सिर्फ कुछ ही सेकेंड में तालाब में पानी को आसानी से बाहर लाया गया. यह देखकर लोग हैरान है क्योंकि यह एक देशी तरीका है और अक्सर नहीं दिखते. इस वजह से इंटरनेट यूजर भी इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं. बिना कोई मेहनत के टायर से एकत्रित पानी को उनकी पार्टी तक पहुंचाया गया. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि “इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है.” इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
ये भी पढ़ें-Anand Mahindra का ये ट्वीट हो रहा जमकर वायरल, ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की दिलाई याद