Wednesday, June 7, 2023

वायरल हुआ देवर भाभी के डांस मूव्स, क्लास लेने के बाद थिरकाई कमर, video viral

Must read

- Advertisement -

सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्ही में से देवर-भाभी के वीडियो (Devar Bhabhi Video) को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं. कुछ वीडियो में देवर-भाभी की बॉन्डिंग बहुत अच्छी तरह से दिखाई देती है और इसी के साथ उनमें थोड़े से समय में ही गहरी दोस्ती भी दिखाई देती है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों देवर-भाभी के डांस वीडियो (Devar Bhabhi Dance Video) खूब ट्रेंड (Trending) भी कर रहे हैं. वीडियो में इन दोनों के रिश्ते में आपसी समझ, सम्मान और भरपूर प्यार देखने को मिलता है.

भाभी ने सिखाना शुरु किया डांस

- Advertisement -

ऐसा ही प्यार भरा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर दिखाई दे रहा है. ये वीडियो वंदना नाम की फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer) के अकाउंट से शेयर किया गया है. वंदना अपने अकाउंट पर डांस (Dance Video) और फिटनेस के वीडियो (Fitness Video) को आये दिन शेयर करती रहती हैं. केवल इतना ही नहीं अपनी शादी के बाद उन्होंने अपने देवर को भी बढ़िया डांस करना सिखा दिया था. इसके लिए उन्होंने अपने देवर को बहुत बढ़िया ट्रेनिंग भी दी थी. वंदना भाभी से बढ़िया डांस सीखने के बाद अब देवर-भाभी का डांस वीडियो (Devar Bhabhi Dance Video) इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था.

इस डांस वीडियो (Dance Video) में आप देख सकते हैं कि देवर जी अपनी भाभी के द्वारा सिखाए हुए डांस स्टेप्स को किस तरह फॉलो कर रहे हैं. देवर का मुस्कुराता हुआ फेस इस बात का प्रमाण है कि उन्हें इस तरह से डांस सीखना काफी भा रहा है. वे अपने नए स्किल के काफी मजे ले रहे हैं. वंदना ने कैप्शन (Video Caption) में इस बात के बारे में लिखा भी है कि उनके देवर जी को म्यूजिक और डांस मूव्स बहुत अच्छे लगे हैं. देवर भाभी के इस वीडियो को देखर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-Kylie Jenner ने शेयर की topless photo, लोगों के छूटे पसीने, बोलें – golden girl

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article