Crocodile Near Water: जैगुआर एक खतरनाक जानवर होता है. यदि आपने जैगुआर का वीडियो नहीं देखा है, तो सोशल मीडिया पर जरूर देखें. इस समय एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 1 जैगुआर एकदम से पानी के किनारे पहुंचता है और मगरमच्छ को इस तरीके से अपने जबड़े में भर लेता है कि मगरमच्छ केवल छटपटाते रह जाता है.
सामने आया वीडियो
असल में, इस वीडियो को एक यूजर ने अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर किया है. यह वीडियो कहां का है और कब का है. यह तो नहीं पता लेकिन यह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि आए दिन बाघ और तेंदुए के वीडियो आते रहते हैं. इस बार जैगुआर का एक वीडियो सामने आया है.
Jaguar ambushes water predator…. from the water… pic.twitter.com/suzZwjLX5J
— nature is fucking lit (@natureisfuckin4) March 18, 2023
नदी के किनारे बैठा था मगरमच्छ
मगरमच्छ नदी के किनारे बैठा हुआ है. ऐसा भी हो सकता है कि वह अपने शिकार के इंतजार में था लेकिन यहां वह खुद ही शिकार हो गया. उसके पीछे जैगुआर इतनी शांति से आया कि वह जान ही नहीं सका. जैसे ही वह पीछे पहुंचा उसकी पीठ पर उसने हमला कर दिया.
मगरमच्छ की पीठ पर हमला किया और और जबड़े के ऊपर वाले हिस्से को अपने जबड़े से इस तरह पकड़ा कि फिर छोड़ा ही नहीं. मगरमच्छ छटपटाता रह गया लेकिन वह जैगुआर के चंगुल से छूट नहीं पाया.
Read More-Boyfriend के पीछे दो लड़कियों में हुई कैटफाइट, चल गए लात घूसे