सभी लोगों को अच्छा लगता है कि नए नए स्मार्टफोन ले और अगर यदि ऐसे में आप नया फोन लेने की सोच रहा है, तो Flipkart Moto Days Sale में आपको बहुत सारे जबरदस्त ऑफर मिल जाएंगे. सेल की शुरुआत 1 फरवरी से हो चुकी है. 4 फरवरी तक चलने वाली सेल में आप मोटरोला के स्मार्टफोन को एमआरपी से बहुत ही कम रेट पर खरीद सकते हैं.
इसमें खास बात यह है कि सेल में कुछ स्मार्ट फोन ₹15000 तक डिस्काउंट में मिल रहे हैं. इसके अतिरिक्त Flipkart Moto Days Sale में आप अपने पसंदीदा मोटरोला फोन को आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर में भी प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए इस Flipkart Moto Days Sale में मिल रही टॉप 3 डील के बारे में बात करते हैं.
Read More- February Travel Destinations: फरवरी में इन जगहों पर करें मौज, अपने बजट में करें सफर
Motorola एज 30 अल्ट्रा
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा कंपनी का यह फोन 200 मेगा पिक्सल के कैमरे के साथ में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹69, 999 है. इसे आप सेल में 54, 999 में खरीद सकते हैं. यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिज बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको पांच परसेंट का कैशबैक भी प्राप्त होगा. फोन को यदि आप एक्सचेंज ऑफर मिलेंगे, तो आपको ₹20000 तक का फायदा मिल सकता है.
Motorola G82 5G
मोटरोला G82 5G फोन में 6GB रैम और 128 GB के इंटरनल स्टोरेज है इस फोन की एमआरपी ₹23, 999 है. सेल में आपको 20 परसेंट डिस्काउंट मिलने के बाद ही ये फोन 18,999 का मिल रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वालों के लिए 5 परसेंट का कैशबैक है. एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत ₹17,000 तक और कम की जा सकती है.
Motorola G31
Motorola G31 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. सेल में आप इस फोन को 13, 999 के स्थान पर केवल 9,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर भी फोन पर 9,450 रुपए तक का है. फीचर के बारे में बात की जाए तो उसके फीचर बहुत अच्छे हैं.
Read More-एशिया के दूसरे नंबर के अमीर में से खिसका अड़ानी का नाम, इन्होंने छीनी जगह