Wednesday, June 7, 2023

Twitter बेंचने के बाद Elon Musk खुश है या दुखी, खुद बताई पूरी बात

Must read

- Advertisement -

Elon Musk : ट्विटर (Twitter ) को खरीदने के बाद एलन मस्क खुश हैं या फिर दुखी. आपको क्या लगता है? उनकी बातों से तो ऐसा लग रहा है कि वह इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. मस्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा बोला , जिससे ऐसा लग रहा है कि वह दुखी है. उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें ट्विटर खरीदने का पछतावा है, तो अरबपति ने कहा ट्विटर उनके लिए काफी दर्दनाक रहा. ट्विटर का अनुभव सुखद या किसी प्रकार की पार्टी के लायक नहीं था. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क नहीं है. उन्होंने बोला कि यह बोरिंग नहीं है, लेकिन जब से उन्होंने लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट खरीदी है यह एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसा हो गया है.

हाई स्तर का दर्द

- Advertisement -

इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि ट्विटर खरीदने के बाद दर्द का लेवल बहुत हाई है, लेकिन अरबपति ने यह बोलकर अपनी खरीदारी के फैसले का समर्थन नहीं किया कि उन्हें अभी भी लगता है कि ट्विटर पर अधिकार करना सही काम था. अरबपति को अपने फैसले पर कोई रिग्रेट नहीं है. हालांकि, ट्विटर उनके लिए “काफी दर्दनाक” रहा है इस बात को उन्होंने एक्सेप्ट किया है.

छंटनी पर क्या बोले ?

उन्होंने इंटरव्यू में इस बारे में भी बात की है कि ट्विटर के 80 फीसदी वर्कफोर्स को हटाना आसान नहीं था. सोशल मीडिया कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 8,000 से घटाकर लगभग 1,500 कर दी गई है. उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया कि उन्हें सभी प्रभावित ट्विटर कर्मचारियों से पर्सनली बात करने का अवसर नहीं मिला और इसलिए लोगों को ईमेल के माध्यम से इनफॉर्म किया गया. उन्होंने कहा, ‘इतने सारे लोगों से आमने-सामने बात करना मुमकिन नहीं है.’

मस्क ने बोला कि “क्या मैंने कई बार ट्वीट के साथ खुद को पैर में गोली मार ली है? हां, मुझे लगता है कि मुझे तीन बजे के बाद ट्वीट नहीं करना चाहिए.”

Read More-‘इश्क’ पर Sheezan Khan ने किया पोस्ट, तुनिषा के लिए शीजान का प्यार भरा पोस्ट

 

- Advertisement -

More articles

Latest article