Electricity Bill Payment by Whatsapp: ऑनलाइन पेमेंट अब बहुत ज्यादा होने लगी हैं. इसको देखते हुए कंपनियां बिल पेमेंट के भी मोड्स बदल रही हैं. एमपी में अब बिजली उपभोक्ता व्हाट्सएप के माध्यम से बिजली के बिल का पेमेंट कर पाएंगे. इस पहल से बिजली का बिल पेमेंट करना आसान हो जाएगा और लाइन में खड़े होने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी. यह पेमेंट सबसे सुरक्षित है और सबसे ज्यादा आसान है आइए इसके बारे में जानते हैं…
विद्युत वितरण कंपनी के एक अधिकारी की बात
खबरों की मानें तो मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को आगे बढ़ाने के लिए हमने कदम आगे बढ़ाया है. बिजली के बिल के भुगतान के बहुत सारे विकल्प है. इस कड़ी में व्हाट्सएप को भी जोड़ा जाता है.
व्हाट्सएप पर फीचर से बड़ी जल्द ही बिजली का भुगतान हो सकता है. यूजर व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं. यदि व्हाट्सएप पर इसकी सुविधा उनके पास नहीं है तो गूगल पे, फोन पे, पेटीएम से भी कर सकते हैं.
इस तरह करें उपयोग
इस नई सुविधा का उपयोग के लिए आपको अपने फोन में कंपनी के टोल फ्री नंबर 07552551222 को सेव करना होगा . आप व्हाट्सएप के माध्यम से चैट कर सकते हैं.
आप व्यू एंड पे बिल विकल्प का उपयोग करके भुगतान को पूरा कर सकते हैं. भुगतान पूरा होने के बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा. आप पोर्टल.mpcz.in पर जाकर या 1912 पर कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-Release On OTT: इस वीकेंड ओटीटी पर मनोरंजन का डबल तड़का, ‘सिटाडेल’ संग ये वेब सीरीज होंगी रिलीज