Saturday, April 1, 2023

फ्री में बिजली पाने के गजब जुगाड़, कम पैसों में यहां से खरीदें Portable Generator

Must read

- Advertisement -

Solar Portable Generator: अगर आपके घर में भी बिजली की बहुत सारी कटौती होती है, तो परेशान ना होइए. हम आपके लिए एक ऐसा सोलर पोर्टेबल जनरेटर लेकर आए हैं, जो आपको बहुत ही कम कीमत में प्राप्त हो रहा है और आप इसे आसानी से यहां से वहां भी ले जा सकते हैं. इस जनरेटर की सहायता से आप टीवी, कूलर, पंखा, मोबाइल इत्यादि सब काम आसानी से कर सकते हैं.

- Advertisement -

Read More-‘विंक गर्ल’ Priya Prakash Varrier ने फिर बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कने, पर्पल ड्रेस में ढ़ाया कहर

यहां से खरीदे

अभी आप अगर ऐसा ही सोलर पोर्टेबल जनरेटर खरीदना के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इसे यहां से खरीद सकते हैं और उसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में हम आपको बताएंगे.

इसके बारे में बात की जाए तो इसे आपको यहां वहां कहीं भी ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके अंदर आपको दमदार बैटरी मिलेगी, जो कि 42000 MAh की कैपेसिटी के साथ है. यह पावरफुल जनरेटर आपके घर में सारे बिजलीUnion Budget 2023 15 2 की दिक्कत को दूर कर देगा. शादी-विवाह पार्टी में भी आप इसका प्रयोग कर सकते और अपने घर को रोशन कर सकते हैं.

अब अगर इस जनरेटर की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह आपको अमेजॉन के ऊपर लगभग ₹19000 में प्राप्त हो सकता है. अगर इसके नाम के बारे में बात करें, तो इसका नाम है SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 इसको आप घर के पंखे टेलीविजन और लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

Read More-कंझावला जैसा मामला गुरुग्राम में आया नजर, कार के चक्के में फंसे 2 बाइक सवार युवक 4 किमी तक घसिटे

- Advertisement -

More articles

Latest article