Thursday, March 30, 2023

Anand Mahindra का ये ट्वीट हो रहा जमकर वायरल, ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की दिलाई याद

Must read

- Advertisement -

Anand Mahindra Viral Tweet: बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्र सोशल मीडिया पर सदैव एक्टिव रहते हैं. आए दिन उनका कोई ना कोई ट्वीट ही सामने आता रहता है. आनंद महिंद्रा जब भी कोई ट्वीट करते हैं, तो वो चर्चा में आ जाता हैं. उनका हर ट्वीट तेजी से वायरल होता है. अब एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है. उनका एक नया लेटेस्ट ट्वीट सामने आया है. वह लोगों के दिल को काफी छू गया है. इस ट्वीट में फैंस की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. आनंद महिंद्रा ने ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर एक ट्वीट किया, जिसने पुराने लोगों को उनका दौर याद दिला दिया. उनका ये ट्वीट काफी चर्चा में बना है.

30-40 साल पहले के दिनों की आई याद

- Advertisement -

महिंद्रा ने ट्वीट पुराने टीवी को लेकर किया है. ये टीवी 30-40 साल पहले के दिनों में आया जब घरों में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करती थी. उस जमाने में टीवी का बॉक्स भी लकड़ी से बनाया जाता था और उसमें चैनल बदलने के लिए बार-बार टीवी के पास जाना पड़ता था. टीवी में एक बड़ा सा बटन होता था, जिससे चैनल बदल जाता था और कुछ छोटे बटन होते थे, जिससे वॉल्यूम और बाकी सेटिंग की जाती थी.

उन्होंने ट्वीट किया जिसमें पुराना ब्लैक एंड व्हाइट टीवी था टीवी के ऊपर कैप्शन में लिखा था कि मेरे माता-पिता के पास ऐसा टीवी था. मुझे अच्छे से याद है क्योंकि उस समय मैं ही रिमोट हुआ करता था. ध्यान से महिंद्रा के पोस्ट को जरूर देखें…

बताई खासियत

इसके अतिरिक्त उन्होंने पोस्ट में बहुत ही शानदार बातें लिखी. उन्होंने लिखा कि यह बेहद शानदार था. काश रिमोट का आविष्कार नहीं हुआ होता. यदि ऐसा होता तो हम सब कुछ पाउंड तो जरूर हल्के और पूरी तरह से फिट होते हैं. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ. आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को अभी तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 35 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है इस ट्वीट को 2 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया है.

ये भी पढ़ें-Shahrukh की लाड़ली Suhana Khan ने पहनी मां की साड़ी, लगी हॉट

- Advertisement -

More articles

Latest article